JEE का झंझट नहीं, 60000 से भी कम में BTech की डिग्री, बेस्ट है ये कॉलेज
Most Cheapest BTech College: इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना चाहिए. देश के अगर सबसे सस्ते बीटेक कॉलेज की बात करें तो एक नाम आलिया यूनिवर्सिटी का नाम सामने आता है. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं.
Most Cheapest BTech College: इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी JEE Main और JEE Advanced परीक्षा में शामिल होते हैं. ऐसे में देश में ऐसा भी कॉलेज है जहां जेईई के झंझट के बगैर भी एडमिशन ले सकते हैं. खास बाते ये है कि इस कॉलेज में बीटेक की डिग्री 60000 से भी कम फीस में पूरी हो सकती है. आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Most Cheapest BTech College आलिया यूनिवर्सिटी
बीटेक के सबसे सस्ते कॉलेज (Best BTech College) की बात करें तो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आलिया यूनिवर्सिटी का नाम सबसे ऊपर आता है. इस कॉलेज में बीटेक की कुल फीस 60000 से भी कम है. हालांकि, यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेशल 2020-21 का फीस स्ट्रक्चर ही दिया गया है.
कॉलेज की तरफ से जारी फीस स्ट्रीक्चर के अनुसार एडमिशन के समय पहले सेमेस्टर के लिए छात्रों को 7160 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद 2nd, 4th, 6th और 8th सेमेस्टर में हर बार 5960 रुपये फीस निर्धारित है. वहीं 3rd, 5th और 7th सेमेस्टर की फीस 6110 रुपये है. ऐसे में पूरे चार साल की फीस 59,330 रुपये है.
Most Cheapest BTech College Aliah University Fee Structure यहां डायरेक्ट चेक करें.
Aliah University BTech Fee Structure (Semester Wise)
| सेमेस्टर | फीस (रुपये में) |
|---|---|
| 1st | 7,160 |
| 2nd | 5,960 |
| 3rd | 6,110 |
| 4th | 5,960 |
| 5th | 6,110 |
| 6th | 5,960 |
| 7th | 6,110 |
| 8th | 5,960 |
| कुल फीस | 59,330 |
Aliah University Admission Process: कैसे होगा एडमिशन?
आलिया यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स में एडमिशन JEE स्कोर के आधार पर नहीं होगा. यहां एडमिशन के लिए हर साल यूनिवर्सिटी की अपनी प्रवेश परीक्षा होती है. इस कॉलेज में Aliah University Entrance Test (AUET) के आधार पर एडमिशन होता है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है. इसके बाद मेरिट लिस्ट पर एडमिशन होता है.
यह भी पढ़ें: ये हैं देश के मशहूर 4 बीटेक कॉलेज, बिना JEE के होता है एडमिशन
