JMI New Course: जर्मन और जापानी भाषा सीखे, JMI ने शुरू किया ये नया कोर्स
JMI Diploma Course: जामिया कॉलेज ने जर्मन और जापानी भाषा में दो यूजी कोर्स शुरू किए हैं. इसके साथ ही चाइल्ड गाइडेंस एंड गाइडेंस में एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है. नई शिक्षा नीति के तहत इस कोर्स को शामिल किया गया है. इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है.
JMI New Course: आज के युवाओं में अंग्रेजी सीखने के साथ -साथ विदेशी भाषाओं को सीखने का जुनून है. यदि आप भी विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने जर्मन और जापानी भाषा में दो यूजी कोर्स शुरू किए हैं. इसके साथ ही चाइल्ड गाइडेंस एंड गाइडेंस में एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है. ये कोर्स इसी 2025-26 एकेडमिक सेशन में शुरू हुए हैं.
JMI New Course: नई पेशकश
- BA (Hons.) जर्मन स्टडीज – भाषा, संस्कृति, ट्रांसलेशन और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड स्किल्स
- BA (Hons.) जापानी स्टडीज – भाषा सीखें, साथ ही इंटरप्रिटेशन और ग्लोबल कंटेक्स्ट भी
JMI का ये कोर्स नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत चार साल के FYUGP (Four-Year Undergraduate Programme) में हैं. जर्मन स्टडीज और जापानी स्टडीज में बीए प्रोगाम स्टूडेंट्स को सांस्कृतिक अध्ययन, अनुवाद और इंटरप्रेटेशन की नॉलेज दी जाएगी. साथ ही इंडस्ट्री ओरिएंटेड अप्लीकेशन्स का अनुभव प्रदान किया जाएगा. वहीं Advanced Diploma इन चाइल्ड गाइडेंस और काउंसलिंग के तहत छात्रों को काउंसलर के रूप में करियर के लिए तैयार किया जाएगा. यह कोर्स करके छात्र शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों, अस्पतालों, क्लीनिक्स, सरकारी संगठनों और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों में काम कर सकते हैं.
JMI New Course: आवेदन और परीक्षा की तिथि
- आवेदन की अंतिम तारीख: 6 सितंबर 2025
- प्रवेश परीक्षा: 14 सितंबर 2025
- फॉर्म ऑनलाइन JMI एडमिशन पोर्टल से भरने होंगे.
JMI New Course: एडमिशन की तारीख और परीक्षा
- एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन खुले हैं, आखिरी तारीख – 6 सितंबर 2025
- एंट्रेंस एग्जाम – 14 सितंबर 2025
JMI New Course: कोर्सेज और फीस
- BA (Hons.) जर्मन स्टडीज – 4 साल का प्रोग्राम, फीस 20,000 रुपये/साल
- BA (Hons.) जापानी स्टडीज – 4 साल का प्रोग्राम, फीस 20,000 रुपये/साल
- Advanced Diploma in Child Guidance & Counseling – 1 साल का डिप्लोमा, RCI मान्यता प्राप्त, फीस 85,000 रुपये
JMI New Course Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक पोर्टल पर जाकर New Registration करें
- डिटेल्स भरें और कोर्स सेलेक्ट करें
- आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें
यह भी पढ़ें- IIT Delhi का खास Online Course, अब होगी इलेक्ट्रिक वाहनों की पढ़ाई
