JEE Main 2026 के लिए फ्री कोचिंग, 40 दिनों में IIT से करें क्रैश कोर्स

JEE Main 2026 Free Coaching: जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से जेईई मेन की फ्री कोचिंग ऑफर की जा रही है. आईआईटी कानपुर जेईई मेन की तैयारी के लिए 40 दिनों का फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स करा रहा है.

By Ravi Mallick | October 31, 2025 7:03 PM

JEE Main 2026 Free Coaching: जेईई मेन 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अब बिना कोचिंग फीस दिए आप IIT Kanpur से सीधी गाइडेंस पा सकते हैं. दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय की SATHEE (Self-Assessment Test and Help for Entrance Exams) पहल के तहत 40 दिन का फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स लॉन्च किया है. यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो JEE Main 2026 की तैयारी को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं.

JEE Main 2026 Free Coaching 1 नवंबर से शुरू

JEE Main के लिए यह फ्री कोर्स 1 नवंबर से शुरू हो चुका है और इसका मकसद छात्रों की कॉन्सेप्ट क्लैरिटी बढ़ाना और परीक्षा में बेहतर परफॉर्मेंस दिलाना है. यह 40 दिनों का क्रैश कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन होगा, ताकि देशभर के छात्र बिना किसी परेशानी के इससे जुड़ सकें.

इस कोर्स की खास बात यह है कि इसे IITians खुद पढ़ा रहे हैं. इसमें लाइव और रिकॉर्डेड दोनों तरह के इंटरैक्टिव सेशन होंगे. स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फ्री में डाउट-क्लियरिंग और मेंटरशिप सपोर्ट मिलेगा. साथ ही मोटिवेशनल सेशन भी होंगे जो छात्रों को परीक्षा के दबाव से निपटने में मदद करेंगे.

AI से होगी परफॉर्मेंस एनालिसिस

SATHEE प्लेटफॉर्म में एक यूनिक फीचर है AI-बेस्ड परफॉर्मेंस एनालिटिक्स. इसके जरिए छात्रों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी. यह सिस्टम बताता है कि कौन से टॉपिक कमजोर हैं और किस हिस्से पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. यानी अब हर छात्र अपने कमजोर पॉइंट्स को पहचानकर खुद को सुधार सकेगा.

SATHEE प्लेटफॉर्म सिर्फ JEE Main तक सीमित नहीं है. इसके जरिए छात्र NEET, CUET, CLAT, ICAR, SSC, RRB और IBPS जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के अनुसार मल्टीलिंगुअल और इन्क्लूसिव लर्निंग को बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़ें: टॉप MBA कॉलेज में चाहिए एडमिशन, इस तरह करें कैट परीक्षा की तैयारी