JEE Advanced: 18188 छात्रों में सबसे आगे Delhi Zone के छात्र, देखें टॉप 3 का पास प्रतिशत
JEE Advanced Zone Wise Result: आईआईटी कानपुर ने परीक्षा और परिणाम के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है. दिल्ली जोन का परिणाम पूरे देश में बेस्ट रहा. कुल एक लाख 87 हजार 223 छात्रों ने JEE Advance परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. देखें पासिंग प्रतिशत
JEE Advanced Zone Wise Result: इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की गई थी. आईआईटी कानपुर ने परीक्षा और परिणाम के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर दिल्ली जोन (Delhi Zone in JEE Advanced) का परिणाम पूरे देश में बेस्ट रहा. हर बार आईआईटी जेईई परीक्षा देने वाले छात्रों को जोन में बांटा जाता है. ऐसे में इस बार दिल्ली जोन का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा.
JEE Advanced Zone Wise Result: इन 3 जोन से सबसे ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन
जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जेईई डवांस्ड परीक्षा के लिए कुल एक लाख 87 हजार 223 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. यहां देखें जोनवाइज कितने छात्रों ने दाखिला किया था.
- हैदराबाद जोन- 45622
- बॉम्बे जोन- 37002
- दिल्ली जोन – 34069
JEE Advanced Zone Wise Result: देखें तीनों जोन का पास प्रतिशत
हैदराबाद जोन से 12946 (28.37 प्रतिशत) छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं बॉम्बे जोन से 11226 (30.33 प्रतिशत) एवं दिल्ली जोन से 11370 (सर्वाधिक 33.37 प्रतिशत) छात्रों ने जेईई-एडवांस परीक्षा पास की है.
JEE Advanced Zone Wise Result: आईआईटी में दाखिला लेने वालों की संख्या
- कुल- 18188
- हैदराबाद- 4363 (33.70 प्रतिशत)
- बॉम्बे – 3825 (34.07 प्रतिशत)
- दिल्ली- 4182 (सर्वाधिक 36.78 प्रतिशत)
- रूड़की- 1729
- कानपुर- 1622
- खड़गपुर- 1655
- गुवाहाटी- 812
JEE Advanced Delhi Zone: दिल्ली जोन है सबसे आगे
जेईई एडवांस परीक्षा देने, क्वालीफाई करने वाले और आईआईटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा IIT Delhi Zone से है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी दिल्ली जोन में सबसे बड़ा राज्य, राजस्थान है. आईआईटी दिल्ली जोन में कुल 9 जोन शामिल हैं, जिनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: इस राज्य में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, बिना JEE-CUET ऐसे मिलेगा दाखिला
