IP University ने शुरू किया मास कम्युनिकेशन का नया PG कोर्स, इस वजह से है खास
दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने वीकेंड मोड में मास कम्युनिकेशन का नया पीजी कोर्स शुरू किया है. यह खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, ताकि वे नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रख सकें. कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल है और इसमें 60 सीटें उपलब्ध होंगी.
IP University यानि दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने मास कम्युनिकेशन में नया पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम लॉन्च किया है. खास बात यह है कि यह कोर्स वीकेंड मोड में होगा, जिससे नौकरीपेशा लोग अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इस कदम से उन छात्रों और प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा जो मीडिया और कम्युनिकेशन में करियर बनाना चाहते हैं. यहां आप IP University के इस खास प्रोग्राम के बारे में डिटेल जानें और अगर एडमिशन लेना चाहते हैं जल्द अप्लाई करें.
IP University के कोर्स की डिटेल्स
संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुासर, यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन (USMC), ईस्ट कैंपस में चलाया जाएगा. कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल होगा और इसमें 60 सीटें उपलब्ध रहेंगी. फीस प्रति वर्ष 95,000 रुपये तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- CBSE Important Update: सीबीएसई का नोटिस, 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक छात्रों की लिस्ट भेजें स्कूल
IP University में इस कोर्स की आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
- फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को ₹2,500 का बैंक ड्राफ्ट (Registrar, GGSIPU के नाम) के साथ Dwarka Campus स्थित यूनिवर्सिटी फैसिलिटी सेंटर में 4 सितंबर तक जमा करना होगा.
IP University के लिए योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया
- किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor’s Degree) करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.
- प्रवेश प्रक्रिया में 70% वेटेज ग्रेजुएशन मार्क्स और 30% इंटरव्यू परफॉर्मेंस को दिया जाएगा.
- जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन किया है तो वह लैटरल एंट्री के जरिए एक साल में ही कोर्स पूरा कर सकते हैं.
प्रोफेशनल्स के लिए खास मौका
यह कोर्स खासतौर पर उन वर्किंग जर्नलिस्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए है, जो अपनी नौकरी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट राउंड 2 रजिस्ट्रेशन यहां से करें, Medical एडमिशन का ये है प्रोसेस
