IIT नहीं ये है Scientist और रिसर्च स्टूडेंट्स का Dream College, देखें NIRF रैंकिंग

Best College IISc Bangalore: भारत में एक ऐसा कॉलेज है जो आईआईटी से भी अच्छा है. यहां की रैंकिंग भी अच्छी है. यह कॉलेज रिसर्च के लिए जाना जाता है. यहां पर बीई, बीटेक, एमटेक और पीएचडी जैसे कोर्सेज कराए जाते हैं. ये संस्थान है आईआईएससी बेंगलुरू. आइए, जानते हैं यहां की रैंकिंग, दाखिले की प्रक्रिया आदि.

By Shambhavi Shivani | November 25, 2025 10:01 AM

Best College IISc Bangalore: भारत में अगर साइंस की पढ़ाई करनी है और विशेषकर रिसर्च करना है तो IISc Bangalore बेस्ट ऑप्शन है. भारत में आईआईएससी बेंगलुरू रिसर्च के लिए सबसे बड़ा संस्थान है. रैंकिंग में भी इस संस्थान को टॉप स्थान पर रखा गया है. यह संस्थान न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपने रिसर्च और पढ़ाई के लिए जाना जाता है. IISc Bangalore से छात्र कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि ब्रांच की पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही यहां एमटेक और पीएचडी कोर्स भी उपलब्ध हैं. 

IISc Bangalore Ranking: एक झलक रैंकिंग की ओर 

एनआईआरएफ रैंकिंग (IISc Bangalore NIRF Ranking) की बात करें तो रिसर्च के मामले में आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी से आगे है. लेटेस्ट 2024 की रैंकिंग में रिसर्च और भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट दोनों में IISc Bangalore नंबर -1 पर है. इस रैंकिंग में किसी भी आईआईटी का नाम ऊपर है तो सिर्फ और सिर्फ इंजीनियरिंग कैटेगरी के लिए जैसे कि IIT Madras. आईआईटी मद्रास ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं QS World Ranking 2026 में दुनिया के श्रेष्ठ संस्थान में IISc बैंगलोर ने 219वीं रैंक हासिल की है. 

IISc Bangalore Admission: कैसे मिलता है दाखिला? 

आईआईएससी बेंगलुरू में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे कई ब्रांच हैं. यहां से छात्र बीई (Bachelor Of Engineering), बीटेक (IISc Banglore BTech), एमटेक और पीएचडी जैसे कोर्स कर सकते हैं. बैचलर कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा पास करनी होती है. वहीं MTech के लिए GATE परीक्षा देना जरूरी है. इस परीक्षा में पास करने वाले ही IISc Bangalore के एमटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. 

IISc Bangalore Cut Off: आईआईएससी बेंगलुरू का संभावित कटऑफ (जनरल कैटेगरी) 

  • कंप्यूटर साइंस: 910–870
  • इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग: 845–870
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 775–815
  • सिविल इंजीनियरिंग: 760–790
  • एयरोस्पेस: 750–770
  • इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग: 825–845
  • कंप्यूटेशनल एंड डाटा साइंस: 830–850
  • आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग: 840–870
  • डाटा साइंस: 830–850

यह भी पढ़ें- माधव मिश्रा की तरह करना है Bombay High Court में काम, यहां करें अप्लाई, निकली जबरदस्त Vacancy