IIM Lucknow Admission 2025: MBA प्रोग्राम के लिए आखिरी तारीख बढ़ी, 31 अगस्त तक करें Apply
IIM Lucknow Admission 2025: आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) ने MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह मौका वर्किंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए शानदार है, क्योंकि देश के टॉप B-Schools में पढ़ाई करने का अवसर आसानी से मिल सकता है.
IIM Lucknow Admission 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने अपने Blended MBA (BMBA) प्रोग्राम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2025 कर दिया है. पहले यह तारीख 18 अगस्त तय की गई थी. यह प्रोग्राम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो वर्किंग प्रोफेशनल्स हैं या फिर उद्यमी (Entrepreneurs) हैं. इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कराई जाएगी. यानी छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और साथ ही IIM कैंपस में इंटरैक्टिव सेशन का अनुभव भी ले सकते हैं.
Blended MBA प्रोग्राम क्या है? (IIM Lucknow Admission 2025)
IIM Lucknow का ब्लेंडेड MBA एक दो साल का कोर्स है. इसमें छात्रों को ऐसा अनुभव मिलता है जिसमें वे अपनी नौकरी या बिजनेस जारी रखते हुए उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं. इसका मकसद छात्रों को मैनेजमेंट, लीडरशिप और बिजनेस स्ट्रेटेजी की गहरी समझ देना है.
इसे भी पढ़ें- CAT की तैयारी कैसे करें? वर्किंग प्रोफेशनल्स यहां देखें Steps
योग्यता (Eligibility Criteria)
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 3 साल का फुल-टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- उम्मीदवार ने 15 साल की औपचारिक शिक्षा (Formal Education) पूरी की हो.
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक या समकक्ष CGPA होना जरूरी है.
- CAT, GRE, GMAT या GATE जैसे एग्जाम का पिछले 5 साल का वैध स्कोर होना चाहिए.
- CA, CS या CMA जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
- न्यूनतम आयु 24 साल तय की गई है.
IIM Lucknow Admission 2025 प्रोसेस क्या है?
- अगर कैंडिडेट के पास विदेशी डिग्री है, तो उसे Association of Indian Universities (AIU) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
- उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्टिंग उनके एकेडमिक रिकॉर्ड, परीक्षा के अंक और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर की जाएगी.
- शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
- अंतिम चयन इंटरव्यू और पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें? (IIM Lucknow Admission 2025)
जो भी कैंडिडेट्स इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह IIM Lucknow की आधिकारिक वेबसाइट iiml.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिशन, फीस और कोर्स से जुड़ी पूरी डिटेल देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!
