IIM CAT 2025 Registration: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply
IIM CAT 2025 Registration: IIM CAT 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड द्वारा आयोजित CAT परीक्षा MBA और मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश का सबसे बड़ा गेटवे है. उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन पूरा करें, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके.
IIM CAT 2025 Registration: हर साल मैनेजमेंट कोर्स (जैसे MBA) के लिए देशभर के हजारों छात्र CAT (Common Admission Test) देते हैं. इस परीक्षा को इस बार IIM कोझिकोड द्वारा संचालित किया जा रहा है. CAT 2025 रजिस्ट्रेशन का समय समाप्त होने को है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो वह जल्द अप्लाई करें. यहां आप IIM CAT 2025 Registration को लेकर डिटेल देखें.
IIM CAT 2025 Registration: अप्लाई करने के लिए टाइम एंड डेट
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 1 अगस्त 2025, सुबह 10:00 बजे
- अंतिम तारीख: 13 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक
- परीक्षा की तिथि: 30 नवंबर 2025
- आवेदन शुल्क (Application Fee)- सामान्य / EWS / NC-OBC के लिए: 2,600
- SC/ST/PwD अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए: 1,300
IIM CAT 2025 Registration: कैसे करें आवेदन? (Process)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
- इसके बाद पेज ओपन होने के बाद “नया उम्मीदवार पंजीकरण (New Candidate Registration)” लिंक पर क्लिक करें
- अब अपनी डिटेल जैसे- नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि को फिल करें और इसके बाद OTP के माध्यम से वेरिफाई करें
- फोटो, हस्ताक्षर, और एकेडमिक सर्टिफिकेट्स जैसे दस्तावेज अपलोड करें
- अब अंत में फीस का भुगतान करें और फॉर्म पूरा सबमिट करें
- पूरा फाॅर्म फिल होने के बाद आप प्रिंटआउट ले सकत हैं.
IIM CAT 2025 Registration: क्या ध्यान रखें?
- फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख पर वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है, इसलिए पहले आवेदन करें.
- फीस एक बार जमा हो जाने के बाद वापस नहीं ली जाती, इसलिए डिटेल ध्यान से भरें.
- यदि कोई गलती हो जाए तो समय रहते सुधार करें (यदि कर्सन फॉर्म करेक्शन का विकल्प खुला हो तो).
इसे भी पढ़ें- SSC Exams 2025: नया नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू, एसएससी का ये महत्वपूर्ण Notice देखें कैंडिडेट्स
इसे भी पढ़ें- SSC Important Update: Malpractices पर Commission सख्त, Exams में धोखाधड़ी पर होगी ये कार्रवाई
