DU के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन कैसे लें? ऐसी है टॉप-5 कोर्स की CUTOFF

CUET UG Admission 2025: CUET UG 2025 के जरिए Delhi University के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जानिए यहां के टॉप-5 पॉपुलर कोर्सेस की अनुमानित कटऑफ, रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की पूरी प्रक्रिया और किन स्टेप्स से आप आसानी से ले सकते हैं एडमिशन.

By Shubham | July 17, 2025 1:34 PM
DU के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन कैसे लें? ऐसी है टॉप-5 कोर्स की CUTOFF

CUET UG Admission 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपको सही जानकारी करना जरूरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का Acharya Narendra Dev College (ANDC) एक प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज है जो CUET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन देता है. अगर आपने CUET UG 2025 क्लियर कर लिया है और ANDC में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है. यहां आपको प्रवेश प्रक्रिया, प्रमुख कोर्स और टॉप-5 कटऑफ्स की डिटेल दी गई है जिसे समझकर आप करियर को पंख लगा सकते हैं.

CUET UG Admission 2025: टॉप-5 कोर्स और अनुमानित कटऑफ

DU के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन कई कोर्स में होता है.  यहां ANDC में टॉप कोर्सेस के लिए अनुमानित CUET Percentile-based cutoff दी गई है-

कोर्सअनुमानित Cutoff (General Category)
BSc (Hons) Computer Science96 से 96.5 प्रतिशत
BSc (Hons) Chemistry/Physics/Mathematics/Electronics92 से 97 प्रतिशत
BCom (Hons)96 से 97 प्रतिशत
BSc (Hons) Zoology/Botany61 से 64 प्रतिशत 
BSc (Hons) Biomedical Sciences69 से 70 प्रतिशत

नोट कटऑफ प्रति राउंड बदल सकती है. कैंडिडेट्स एडमिशन और फीस से संबंधति जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

CUET UG Admission 2025: एडमिशन प्रोसेस

  • CUET UG परीक्षा देने के बाद अच्छा स्कोर हासिल करें. परीक्षा में कम से कम 4 विषयों में भाग लेना अनिवार्य है, जिसमें एक भाषा शामिल होनी चाहिए .
  • CUET रिजल्ट जारी होने के बाद अभियान चलें. CSAS (Common Seat Allocation System)-UG में रजिस्ट्रेशन और कॉलेज, कोर्स प्राथमिकताएं भरें 
  • सीट मिलने पर “Accept” बटन दबाएं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएं, और फीस जमा करें.
  • फीस भरने व डॉक्यूमेंट क्लियरेंस के बाद कॉलेज में दाखिला कंफर्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: डिग्री न College का झंझट! 6 महीने वाले ये कोर्स दिलाते हैं High Salary जॉब्स

यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!

Next Article