BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम
How to Become a Teacher 2025: शिक्षक (Teacher) बनने का सपना सिर्फ BEd तक सीमित नहीं है. इसके लिए अलग-अलग क्लास लेवल पर अलग क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है. PRT के लिए DElEd, TGT के लिए BEd और PGT के लिए मास्टर डिग्री जरूरी है. साथ ही CTET या राज्य स्तरीय TET परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है.
How to Become a Teacher 2025: शिक्षक (Teacher) बनना कई युवाओं का सपना होता है. भारत में अध्यापक (Teacher) का प्रोफेशन केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज को दिशा देने का माध्यम है. लेकिन इस क्षेत्र में आने के लिए जरूरी है कि आप सही कोर्स और पढ़ाई चुनें. यहां हम आसान बता रहे हैं कि टीचर बनने (How to Become a Teacher 2025) के लिए कौन-कौन सी पढ़ाई करनी होती है और किन स्टेप्स से गुजरना पड़ता है.
How to Become a Teacher 2025: न्यूनतम योग्यता
टीचर बनने (How to Become a Teacher 2025) के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है. इसके बाद आपको आगे की पढ़ाई करनी होती है. यदि आप स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो स्नातक (Graduation) और टीचर ट्रेनिंग कोर्स अनिवार्य है.
प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) के लिए पढ़ाई
- 12वीं के बाद DElEd (Diploma in Elementary Education) करना जरूरी है.
- इसके साथ ही CTET या TET परीक्षा पास करनी पड़ती है.
- इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप प्राथमिक स्कूल (कक्षा 1 से 5 तक) में शिक्षक बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch 2025: CS-IT ही नहीं, इस ब्रांच से Meta-Google में JOB, Salary देख चौंक जाओगे!
उच्च प्राथमिक शिक्षक (Upper Primary Teacher)
- कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए Graduation और DElEd या
- Graduation + BEd (Bachelor of Education) जरूरी है.
- इसके बाद CTET/TET परीक्षा पास करनी होती है.
उच्च माध्यमिक (Secondary/Senior Secondary Teacher)
- कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाने के लिए Graduation और BEd अनिवार्य है.
- किसी विशेष विषय (जैसे गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि) में स्नातक/स्नातकोत्तर (Post Graduation) करना जरूरी है.
- इसके साथ State TET, CTET या UGC-NET जैसी परीक्षाएं पास करनी होती हैं.
कॉलेज या विश्वविद्यालय में शिक्षक (Professor/Lecturer)
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए Post Graduation + UGC NET परीक्षा पास करना जरूरी है.
- उच्च स्तर पर करियर बनाना चाहते हैं तो PhD (Doctorate Degree) करना भी फायदेमंद होता है.
How to Become a Teacher 2025 के लिए स्किल्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- विषय का गहरा ज्ञान
- धैर्य और नेतृत्व क्षमता
- बच्चों को समझने और समझाने की योग्यता.
इसे भी पढ़ें- IGNOU Admissions 2025: ODL प्रोग्राम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, Apply करने का तरीका यहां
