IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी

BTech Admission 2025: अगर आप 2025 में IIT या NIT से BTech करना चाहते हैं, तो पहले वहां की फीस स्ट्रक्चर जरूर जान लें. IIT और NIT की पढ़ाई में ट्यूशन फीस, हॉस्टल चार्ज, और अन्य खर्चे शामिल होते हैं. सही जानकारी होने से दाखिले की प्लानिंग आसान होगी और आर्थिक तैयारी बेहतर हो पाएगी.

By Shubham | August 7, 2025 7:06 PM

BTech Admission 2025 in Hindi: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स का सपना टाॅप काॅलेज में पढ़ने का होता है. IIT (Indian Institutes of Technology) और NIT (National Institutes of Technology) भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाते हैं. हर साल लाखों स्टूडेंट्स JEE परीक्षा के जरिए इन संस्थानों में एडमिशन पाने का सपना देखते हैं. लेकिन केवल रैंक और कट-ऑफ जानना ही काफी नहीं है, IIT या NIT में पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च (Fees, Hostel, Mess, आदि) की जानकारी भी जरूरी है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि IIT और NIT में BTech कोर्स के लिए कितना खर्च आता है और किन चीजों में फीस लगती है.

BTech Admission 2025: IIT में कुल खर्च कितना आता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IITs में बीटेक कोर्स की ट्यूशन फीस लगभग 1,00,000 से 1,25,000 प्रति सेमेस्टर होती है. यानी 4 सालों में कुल ट्यूशन फीस लगभग 8 लाख तक पहुंच सकती है. इसके अलावा अन्य खर्च भी होते हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

इसे भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: सीबीएसई का बड़ा निर्णय, Board Exam Attendance को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस देखें छात्र

BTech Admission 2025: NIT में पढ़ाई का खर्च कितना होता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NITs में फीस थोड़ी कम होती है. यहां ट्यूशन फीस 60,000 से 1,25,000 प्रति सेमेस्टर तक होती है. अन्य खर्चों की लिस्ट इस प्रकार हैं-

डिटेलअनुमानित राशि (प्रति वर्ष)
ट्यूशन फीस1,25,000 – 1,50,000
होस्टल और मेस40,000 – 60,000
अन्य खर्च10,000 – 15,000

इसे भी पढ़ें- 7000000 Salary, साॅफ्टवेयर Engineer ने IIT-MBA नहीं, ये कहानी आपको भी चौंका देगी! | Software Engineer Salary 2025

BTech Admission 2025: क्या स्कॉलरशिप या लोन मिलता है?

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दोनों संस्थानों में फीस में छूट, स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की सुविधा होती है. SC/ST/PwD कैटेगरी के छात्रों को ट्यूशन फीस से पूरी तरह छूट मिल सकती है.

नोट- IIT और NIT में कितना खर्च आता है की पूरी जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी जा रही है. यह संस्थानों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. स्टूडेंट्स संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें.