सिर्फ 1500 रुपये में बोलना सीखें English, इस कॉलेज ने शुरू की है Special Course
English Speaking Course: उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा कोर्स शुरू किया है, जिसके तहत छात्र सिर्फ 60 दिनों में ही अपनी अंग्रेजी सुधार सकेंगे. यह कोर्स 1 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा. 60 दिन के इस कोर्स में हर दिन सिर्फ एक घंटे की पढ़ाई होगी. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कामकाजी प्रोफेशनल्स और छात्रों को अंग्रेजी सीखाना.
English Speaking Course: बहुत से लोग होते हैं जिनकी अंग्रेजी भाषा कमजोर होती है. हालांकि, वे इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा कोर्स शुरू किया है, जिसके तहत छात्र सिर्फ 60 दिनों में ही अपनी अंग्रेजी सुधार सकेंगे. हम बात कर रहे हैं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM) की.
English Speaking Course: 1500 में सीखें अंग्रेजी
CSJM ने 60 दिनों में अंग्रेजी सीखने का कोर्स शुरू किया है. ये कोर्स छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल, दोनों के लिए है. यह कम्युनिकेटिव इंग्लिश (Communicative English) का सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसकी फीस मात्र 1500 रुपये तय की गई है.
English Speaking Course: कितने दिन चलेगा ये कोर्स?
यह कोर्स 1 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा. इसमें हर दिन शाम 4 बजे से 5 बजे तक कक्षा होगी. 60 दिन के इस कोर्स में हर दिन सिर्फ एक घंटे की पढ़ाई होगी. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कामकाजी प्रोफेशनल्स और छात्रों को अंग्रेजी सीखाना.
English Speaking Course: क्या-क्या सीखाया जाएगा कोर्स में?
- विद्यार्थियों को रोजाना अंग्रेजी का अभ्यास कराया जाएगा
- अंग्रेजी में संवाद करना आसानी से सीख जाएंगे
- सिर्फ ग्रामर ही नहीं, बल्कि बोलचाल की अंग्रेजी पर भी पूरा जोर रहेगा
English Speaking Course: शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
इस कोर्स में दाखिले के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है. चाहे विद्यार्थी हों या नौकरीपेशा लोग, कोई भी इच्छुक व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है. किसी भी एजुकेशनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
English Speaking Course: करियर और नौकरी में मिलेगा फायदा
आज के दौर में अच्छी अंग्रेजी बोलना करियर और नौकरी, दोनों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. इंटरव्यू हो, प्रेजेंटेशन हो या ऑफिस की मीटिंग, हर जगह अंग्रेजी अहम भूमिका निभाती है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्रतिभागी न सिर्फ आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी में बातचीत कर पाएंगे, बल्कि उनके करियर के नए अवसर भी खुलेंगे.
यह भी पढ़ें- IIT Delhi का खास Online Course, अब होगी इलेक्ट्रिक वाहनों की पढ़ाई
