Delhi University Fees 2025: DU के कॉलेजों में BA-BCom के लिए कितनी फीस देनी होगी? Admission से पहले जानें
Delhi University Fees 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फीस स्ट्रक्चर जानना बेहद जरूरी है. 2025 में BA और BCom जैसे कोर्स के लिए DU के सरकारी कॉलेजों में 6,000 से 15,000 तक सालाना फीस हो सकती है. वहीं, सेल्फ-फाइनेंस्ड कोर्स में फीस थोड़ी अधिक होती है. पूरी जानकारी जरूर चेक करें.
Ad
By Shubham | July 21, 2025 2:43 PM
Delhi University Fees 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र DU के कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. CUET 2025 के बाद अब एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है लेकिन बहुत से छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज फीस को लेकर सही जानकारी नहीं होती. इसलिए इस लेख में हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों की 2025 की अनुमानित फीस बताएंगे जिससे आप अपने कोर्स का सही विकल्प चुन सकें.
Delhi University Fees 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस कैसे तय होती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की फीस सरकारी और प्राइवेट सहायता प्राप्त कैटेगरी के अनुसार तय होती है. कुछ कॉलेज पूरी तरह दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड होते हैं जैसे कि हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज आदि जबकि कुछ कॉलेज स्वयं वित्तपोषित (Self-financed) भी होते हैं जिनमें फीस अधिक होती है.
Delhi University Fees 2025: कोर्स वाइज अनुमानित फीस
DU में फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होता है. छात्रों को यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होता है और निर्धारित फीस नेट बैंकिंग/UPI/डेबिट कार्ड से जमा करनी होती है.
नोट: फीस कॉलेज और कोर्स के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है, एडमिशन लेने से पहले काॅलेज और कोर्स की ऑफिशियल डिटेल देखें.