बिहार नीट की पहली मेरिट लिस्ट, ये कॉलेज पहली पसंद

Bihar NEET UG Merit List: बिहार में एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की तरफ से राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी MBBS, BDS और वेटरनी कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी हुई है. इसमें रैंक 4 को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

By Ravi Mallick | August 26, 2025 9:27 AM

Bihar NEET UG Merit List: बिहार में NEET UG 2025 के तहत एमबीबीएस, बीडीएस और वेटरनी कोर्स में प्रवेश के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECEB) की तरफ से राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी कॉलेजों में सीट आवंटन के लिए यह लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में रैंक 4 के साथ मृणाल किशोर झा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

NEET UG टॉपर्स की पहली पसंद

टॉप 150 में राज्य की दूसरी रैंक मुस्कान, तीसरी रैंक ऋषभ और चौथी रैंक आर्यन कुमार ने हासिल की. टॉप छात्रों की पहली पसंद PMCH पटना रही, दूसरी पसंद DMCH दरभंगा और तीसरी पसंद IGIMS, पटना रही. ये छात्र अब स्टेट काउंसलिंग में भाग लेंगे और अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज में सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

NEET UG Counselling Documents: इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

  • NEET UG 2025 प्रवेश पत्र
  • NEET UG 2025 स्कोर कार्ड
  • मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा पास सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा पास प्रमाण पत्र/अंक पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों के लिए आवश्यक सभी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के 6 फोटो
  • UGMAC-2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट
  • आधार कार्ड
  • बायोमेट्रिक पहचान रिपोर्ट फॉर्म 1
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे PH/EWS प्रमाणपत्र

Bihar MBBS College Wise Seat: कॉलेज के अनुसार सीटें

कॉलेज का नामसीटें
PMCH, पटना165
DMCH, दरभंगा97
JLNMCH, भागलपुर98
NMCH, पटना124
SKMCH, मुजफ्फरपुर98
ANMSCH, गया98
IGIMS, पटना128
GMC, बेतिया102
BMIMS, पावापुरी102
JKTMC, मधेपुरा85
ESICMC, बिहटा50
GMC, पूर्णिया85
पटना डेंटल कॉलेज30
GDC रहुई, नालंदा85
कुल सीट1347

सभी उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट आवंटन के बाद रिपोर्टिंग सेंटर में उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी होगी. यदि उम्मीदवार यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो उन्हें फ्री एग्जिट मान लिया जाएगा और राउंड 2 में उन्हें फिर से चॉइस भरनी होगी. सभी पात्र उम्मीदवारों का सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार प्रशासन विभाग में 1481 पदों पर भर्ती शुरू, 45000 से शुरू होगी सैलरी