बिहार में MBBS में दाखिले के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, इस तारीख तक भरें अपना Choice
Bihar MBBS Admission: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बिहार मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 18 सितंबर तक च्वॉइस फिल कर लें. एडमिशन लेना चाहते हैं तो काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर लें.
Bihar MBBS Admission: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने NEET UG 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. MBBS और BDS कोर्सेज में कुल 200 नई सीटें जोड़ी गई हैं. इससे उन उम्मीदवारों को एक और मौका मिला है जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी.
Bihar MBBS Admission: च्वॉइस फिलिंग कर लें
च्वॉइस फिलिंग (MBBS UG Choice Filling) 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 18 सितंबर 2025 तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवार अपनी कॉलेज और ब्रांच की प्राथमिकताएं अपडेट कर सकते हैं. च्वॉइस लॉक करने की अंतिम तिथि भी 18 सितंबर तय है.
संशोधित सीट मैट्रिक्स के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की सूची जांच लें और जरूरत पड़े तो उसे बदले. सुविधा पाने के लिए वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर लॉगिन करना होगा.
Bihar MBBS Admission: किसे मिलेगा मौका?
- पहले राउंड में सीट नहीं मिली हो, तो ये राउंड आपके लिए है.
- बचे हुए MBBS/BDS सीटों पर फैल रही संभावनाएं देखें.
- वेबसाइट पर जाकर च्वॉइस फिलिंग से पहले पूरी जानकारी पढ़ लें.
- च्वॉइस लॉक करना न भूलें, 18 सितंबर के बाद बदलाव संभव नहीं होगा.
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आने के बाद रिपोर्टिंग और दाखिले की प्रक्रिया को समय पर पूरा करें.
Bihar MBBS Seats: कहां जोड़ी गईं नई सीटें?
- मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (MMC), मधुबनी -100सीटें
- नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH), बिहटा, पटना- 50 सीटें
- हिमालय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (HMCH), पटना- 50 सीटें
यह भी पढ़ें- 20 को है BPSC एलडीसी परीक्षा, एडमिट कार्ड bpsc.bihar.gov.in से करें डाउनलोड
