Best BTech College: Google में प्लेसमेंट, 2 करोड़ का पैकेज, इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड
Best BTech College: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टॉप IT कंपनियों की पहली पसंद भारतीय छात्र होते जा रहे हैं. देश के कई ऐसे कॉलेज हैं जहां हर साल Google और Microsoft में लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट होता है. ऐसा ही एक कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सामने आया है. इस कॉलेज में हाईएस्ट प्लेसमेंट 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का देखा गया है.
Best BTech College: इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव करते समय छात्र सबसे ज्यादा जिस चीज पर ध्यान देते हैं, वह है प्लेसमेंट रिकॉर्ड. आज के समय में Google और Microsoft जैसी दिग्गज IT कंपनियां भारतीय छात्रों को प्राथमिकता देती हैं. यही वजह है कि देश के टॉप कॉलेजों (Best BTech College) में पढ़ने वाले छात्रों को हर साल करोड़ों रुपये के पैकेज पर नौकरी मिल रही है. इस कड़ी में IIT गुवाहाटी का नाम भी तेजी से उभरकर सामने आया है.
College Placement में पहली पसंद बने भारतीय छात्र
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि Google, Microsoft, Amazon और अन्य दिग्गज IT कंपनियों ने भारतीय छात्रों को बड़ी संख्या में हायर किया है. IITs जैसे संस्थान इन कंपनियों की पहली पसंद हैं. यही कारण है कि इन कॉलेजों (Best BTech College) से निकलने वाले छात्रों को इंटरनेशनल लेवल पर शानदार ऑफर मिलते हैं. IIT गुवाहाटी ने भी हाल के वर्षों में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन पर हर कोई गर्व कर सकता है.
Table of Contents
Best BTech Branch IIT Guwahati Placement Report 2022-23 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
Best BTech College: IIT गुवाहाटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
IIT गुवाहाटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लगातार चर्चा में बना हुआ है. कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्लेसमेंट ब्रोशर के अनुसार, सेशन 2022-23 में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से हाईएस्ट पैकेज 2 करोड़ 40 लाख रुपये का रहा. यह ऑफर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टॉप कंपनियों से मिला था. हालांकि, अगले ही साल यानी 2023-24 में हाईएस्ट पैकेज घटकर 2 करोड़ 5 लाख रुपये पर आ गया.
IIT गुवाहाटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल नया रिकॉर्ड बना रहा है. यहां के छात्र Google, Microsoft और Amazon जैसी दिग्गज कंपनियों में सिलेक्ट हो रहे हैं. कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिलने से यह साबित हो गया है कि यह संस्थान सिर्फ नॉर्थ ईस्ट ही नहीं बल्कि पूरे देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल है.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड
