स्टूडेंट्स ध्यान दें! यूपी की इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET जरूरी
Allahabad University Admission: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. इस बार एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर (CUET UG Score) के आधार पर मिलेगा. एडमिशन कैसे और किस तरह मिलेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Allahabad University Admission: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2026) का स्कोर अनिवार्य होगा. यह नियम यूनिवर्सिटी के सभी संघटक महाविद्यालयों पर भी लागू होगी. यह फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं शिक्षा मंत्रालयों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है.
Allahabad University 4 Year Graduation Course: चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सभी ग्रेजुएशन कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार, चार वर्ष कोर्स के अंतर्गत संचालित होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां एडमिशन कैसे मिलेगा.
Allahabad University Admission Process: कैसे मिलेगा एडमिशन?
आवेदन के समय NTA की वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के विकल्प में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहबाद’ चुनना होगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. CUET 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 से 30 जनवरी तक कर सकेंगे. आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2026 है .फॉर्म में करेक्शन के लिए 2 फरवरी से 4 फरवरी तक का समय है. परीक्षा 11 से 31 मई के बीच CBT मोड में होगी.
CUET UG 2026 का परीक्षा पैटर्न
CUET UG परीक्षा को तीन सेक्शन में आयोजित किया जाएगा-
- सेक्शन 1: भाषा विषय (Language Test)
- सेक्शन 2: डोमेन सब्जेक्ट (12वीं के विषयों पर आधारित)
- सेक्शन 3: जनरल टेस्ट (सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह बदलाव बेहद अहम है. ऐसे में समय रहते CUET 2026 के लिए आवेदन करना और सही रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी हो गया है.
यह भी पढ़ें- ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज, क्लैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन
