बीटेक कोर्सेज में बिना JEE Main और CUET UG के मिलेगा दाखिला, 70 हजार सीटें हैं खाली

AKTU Admission 2025: एकेटीयू प्रशासन ने यूपीटीएसी काउंसलिंग से जुड़े सरकारी कॉलेजों व संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बीटेक की रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी किया है. कुल 1622 सीटें रिक्त हैं. इन सीटों पर छठे राउंड की काउंसलिंग के जरिए दाखिला मिलेगा. देखें पूरी खबर.

By Shambhavi Shivani | August 26, 2025 4:32 PM

AKTU Admission 2025: उत्तर प्रदेश स्थित डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक की कई सीटें खाली हैं. एकेटीयू में काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए बीटेक में प्रवेश लेने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं. काउंसलिंग के जरिए बीटेक के लिए पांच चरणों में दाखिला लिया गया था. वहीं छठे चरण के लिए आज मंगलवार से च्वॉइस फिलिंग शुरू हो रही है.

AKTU Admission 2025: कुल 1622 सीटें खाली हैं  

एकेटीयू प्रशासन ने यूपीटीएसी काउंसलिंग से जुड़े सरकारी कॉलेजों व संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बीटेक की रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी किया है. इसके मुताबिक, बीटेक कोर्सेज में विश्वविद्यालय से संबंधित 1935 सरकारी कॉलेजों और 14 राज्य विश्वविद्यालयों में 1622 सीटें रिक्त हैं. आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय कुमारगंंज अयोध्या में 18, अवध विश्वविद्यालय में 160, एलयू में 99 समेत अन्य सीटें खाली हैं. य़ूपी में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज को मिलाकर करीब 70 हजार सीटें खाली हैं.

AKTU Admission 2025: एकेटीयू के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? 

AKTU की इस राउंड की काउंसलिंग के लिए जेईई मेन 2025, सीयूईटी यूजी वाले कैंडिडेट्स या फिर ऐसे जिन्होंने दोनों ही नहीं दिया है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. 

AKTU Admission 2025: 31 अगस्त तक करें च्वॉइस फिलिंग 

एकेटीयू में दाखिला पाने के लिए छठे राउंड की काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग 31 अगस्त तक की जा सकती है. सीट अलॉटमेंट 02 सितंबर 2025 को होगा. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले सीट आवंटित हो चुकी है और जिन्होंने वापस नहीं ली हैं, उन्हें इस राउंड में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

AKTU Admission 2025: 20 हजार है फीस

इस राउंड में हिस्सा लेने के लिए 20 हजार फीस भरनी होगी. रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त तक हो सकता है. अगर दोनों राउंड में सीट नहीं मिली है तो 20 हजार रुपये रिफंड हो जाएगा. वहीं रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त तक हो सकता है. अगर दोनों राउंड में सीट नहीं मिलती है तो 20 हजार रुपये रिफंड हो जाएंगे. वहीं स्पेशल राउंड 2 के लिए सीट वैकेंसी 2 सितंबर को आएगी. 

यह भी पढ़ें- बिहार नीट की पहली मेरिट लिस्ट, AIR 181 टॉप पर, ये कॉलेज पहली पसंद