AIIMS Admission 2025: एम्स दिल्ली में BSc पैरामेडिकल के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट जारी, Students को करना होगा ये काम
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025: AIIMS Delhi ने BSc Paramedical Admission 2025 का Round 2 Seat Allotment जारी कर दिया है. चयनित छात्रों को 25 अगस्त तक डॉक्यूमेंट्स और डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा. इस प्रक्रिया में सीट अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं मिलेगा. छात्र अपने रोल नंबर और अलॉटेड संस्थान की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने BSc पैरामेडिकल (Allied and Health Care) कोर्सेज के लिए Round 2 Seat Allotment Result 2025 जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने AIIMS BSc Paramedical Entrance Exam 2025 दिया था, वे अब अपना रिजल्ट और सीट अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं. यहां विस्तार से AIIMS BSc Paramedical Admission 2025 डिटेल देखें.
सीट अलॉटमेंट में क्या जारी हुआ? (AIIMS BSc Paramedical Admission 2025)
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट PDF फॉर्मेट में जारी की गई है. इसमें छात्रों को उनकी रोल नंबर, रैंक, कैटेगरी, अलॉटेड AIIMS इंस्टीट्यूट, सब्जेक्ट और सीट कैटेगरी की जानकारी दी गई है. जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल है, उन्हें तय समय सीमा के भीतर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? World Photography Day 2025 पर जानें फोटोग्राफी सीखने के लिए 5 Best कोर्स
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025 के लिए आखिरी तारीख
चयनित उम्मीदवारों को अपने अलॉटेड कॉलेज में 25 अगस्त 2025 तक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और 1 लाख का डिमांड ड्राफ्ट (सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में) जमा करना होगा. ध्यान रहे कि राउंड 2 में सीट अपग्रेडेशन का विकल्प उपलब्ध नहीं है. अगर कोई छात्र अलॉटेड सीट स्वीकार नहीं करता, तो उसकी एडमिशन प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी और सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त कर लिया जाएगा.
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025 के लिए डॉक्यूमेंट्स
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025 के समय छात्रों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इनमें शामिल हैं –
- अलॉटमेंट लेटर
- सीट अलॉटमेंट लेटर
- फाइनल रजिस्ट्रेशन स्लिप
- AIIMS का एडमिट कार्ड
- 10वीं पासिंग सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र
- 12वीं पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- 12वीं की मार्कशीट (50% न्यूनतम अंक आवश्यक, इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स/बायोलॉजी में)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- सीट अलॉटमेंट का आधार.
AIIMS BSc Paramedical Admission 2025
AIIMS दिल्ली ने यह सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों की AIIMS BSc Paramedical Entrance Exam 2025 में प्राप्त रैंक के आधार पर किया है. जो छात्र इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करेंगे तो वही अंतिम रूप से एडमिशन ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम
