Admission Alert 2026 : थिएटर एप्रिसिएशन कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में एडमिशन मौका
देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया जारी है. आप अपनी योग्यता के अनुसार पसंद के कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं...
Admission Alert 2026 :नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में थिएटर एप्रिसिएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं आईआईटी गांधीनगर में कॉग्निटिव साइंस के एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन का रजिस्ट्रेशन विंडो खुल गया है और एफटीआईआई पुणे डिजिटल सिनेमेटोग्राफी में बेसिक कोर्स करने का मौका दे रहा है.
एनएसडी से करें थिएटर एप्रिसिएशन कोर्स
संस्थान : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), दिल्ली.
कोर्स : थिएटर एप्रिसिएशन कोर्स 2026. कोर्स का संचालन 14 से 20 फरवरी, 2026 तक एनएसडी के कैंपस में होगा.
योग्यता : यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जो थिएटर एप्रिसिएशन के बारे में जानना और सीखना चाहते हैं. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : चयन समिति आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://tacapplication.nsd.gov.in/
कॉग्निटिव साइंस के एमएससी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉग्निटिव एंड ब्रेन साइंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर.
कोर्स : कॉग्निटिव साइंस में एमएससी प्रोग्राम (जुलाई 2026).
योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कोई भी बैचलर डिग्री, जैसे बीएससी, बीए, बीटेक, बीइ, बीकॉम आदि की योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 13 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://iitgn.ac.in/admissions/msc
डिजिटल सिनेमेटोग्राफी में करें बेसिक कोर्स
संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई),पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन डिजिटल सिनेमेटोग्राफी . यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआइआइ के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 9 से 21 फरवरी, 2025 तक विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी पुणे में किया जायेगा. कोर्स की कुल 20 सीटें हैं और कक्षाएं सुबह 10 से 5 बजे तक संचालित होंगी.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-digital-cinematography-in-pune-09-to-21-february-2026
