UPSC OTR Facility: यूपीएससी ने शुरू की ओटीआर कराने की सुविधा, बार-बार नहीं भरनी होगी बेसिक डिटेल्स

UPSC OTR Facility: यूपीएससी ने सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन' कराने की सुविधा शुरू की है. साथ ही यूपीएससी ने लोक सेवा परीक्षा को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची एवं जानकारी भी जारी की है. पूरी डिटेल्स जानें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 3:35 PM

UPSC OTR Facility: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ (ओटीआर) कराने की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के साथ ही अब कैंडिडेट्स को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिये आवेदन करते समय हर बार बेसिक डिटेल नहीं भरना पड़ेगा. बता दें कि यूपीएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली अनेक परीक्षाओं के लिये काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों/संगठनों के लिये वैकेंसी निकाली जाती है और अधिकारियों का चयन किया जाता हैं. अब ओटीआर प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी. यूपीएससी द्वारा जारी ओटीआर फैसलिटी और रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

आयोग के सर्वर पर सेव हो जायेगी कैंडिडेट्स की जानकारी

यूपीएससी के अनुसार, कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर उनकी सूचना आयोग के सर्वर पर सुरक्षित रूप से सेव हो जायेगी. जब अभ्यर्थी परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरेंगे तब उनकी सूचना स्वत: रूप से वहां आ जायेगी. आयोग ने कहा है कि ओटीआर अभ्यर्थियों के लिये काफी उपयोगी होगी क्योंकि इससे परीक्षा के लिये आवेदन करते समय व्यक्तिगत जानकारी भरने में लगने वाला समय बचेगा, साथ ही ब्यौरा भरते समय गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा जा सकेगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के मकसद से शुरू किया गया ओटीआर

आयोग ने अपने बयान में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के मकसद से संघ लोक सेवा आयोग ने एकबार पंजीकरण (ओटीआर) मंच की शुरुआत की है जो आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा. इसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन करते समय 70 प्रतिशत जानकारी चूंकि स्वत: दर्ज हो जायेगी, ऐसे में समय की बचत होगी.

UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़ें

UPSC द्वारा जारी किये गये ओटीआर के संबंध में नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: Sarkari Naukri 2022 LIVE Updates: मुख्य सेविका के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
लोक सेवा परीक्षा को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची एवं जानकारी भी जारी की

यूपीएससी ने लोक सेवा परीक्षा को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची एवं जानकारी भी जारी की है. लोक सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आदि के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version