profilePicture

UPSC CDS 2 Exam 2022: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू, 339 पदों पर होगी भर्तियां, जानें

UPSC CDS 2 Exam 2022: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जून, 2022 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 12:05 PM
an image

UPSC CDS 2 Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2, 2022 के लिए डिटेल् नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जून, 2022 है. साथ ही आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन वापस लेने की सुविधा भी शुरू की है जो परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं.

आयोग के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.” इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 339 पद भरे जाएंगे.

UPSC CDS II Exam 2022: महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन शुरू : 18 मई, 2022

ऑनलाइन आवेदन 07 जून 2022 को शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन 14 जून से 20 जून शाम 6.00 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं.

UPSC CDS II Exam 2022: वैकेंसी डिटेल्स

कोर्स का नाम और रिक्तियों की संख्या –

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 रिक्तियां

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला: 22 रिक्तियां

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 रिक्तियां

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास): 169 रिक्तियां

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 32 वीं एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) : 16 रिक्तियां

UPSC CDS II Exam 2022: आदेवन फीस

उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करने की आवश्यकता है. महिला / एससी / एसटी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 का आयोजन 04 सितंबर, 2022 को किया जाएगा.

UPSC CDS 2 Exam 2022 आयोग का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC CDS 2 Exam 2022 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2022 आवेदन कैसे करें?

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’ एक नया वेबपेज खुलेगा.

अब भाग 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

भाग 2 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

सबमिट किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version