SSC दे रहा है ट्रांसलेटर की सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका, जानें क्या है योग्यता

हिंदी व अंग्रेजी विषयों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं को कर्मचारी चयन आयोग सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर समेत कुल 307 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

By Prachi Khare | September 3, 2023 11:24 AM

Translator Government Job: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर समेत कुल 307 पदों को भरने के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप-बी नॉन-गैजेटेड पदों के तहत भरा जायेगा. आप निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो इस परीक्षा को सरकारी नौकरी प्राप्त करने का जरिया बना सकते हैं.

कुल पद 307
जूनियर ट्रांसलेटर 263
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 21
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर 13
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर 9
सीनियर ट्रांसलेटर 1

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनिवार्य या वैकल्पिक रूप से हिंदी के साथ अंग्रेजी या अंग्रेजी के साथ हिंदी विषय से मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मान्यताप्राप्त संस्थान से हिंदी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त करने के साथ केंद्र या राज्य सरकार के किसी कार्यालय या भारत सरकार उपक्रम में अनुवाद में दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले भी आवेदन के पात्र हैं. योग्यता के बारे में जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.  

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले और 1 अगस्त, 2005 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान

जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल-6 के अनुसार निर्धारित 35,400 से 1,12,400 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे. वहीं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं सीनियर ट्रांसलेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल-7 के अनुसार निर्धारित 44,900 से 1,42,400 रुपये तक प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

दो पेपरों के माध्यम से होगा चयन

ट्रांसलेटर के इन पदों पर बहाली के लिए एसएससी ओपन कंपटीटिव कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन करेगा. एग्जामिनेशन में दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 200 अंकों का होगा. कंप्यूटर बेस्ड इस पेपर में जनरल हिंदी व जनरल इंग्लिश से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर-1 के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. इस पेपर में सफल अभ्यर्थियों को पेपर-2 में शामिल होने का अवसर मिलेगा. पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा. 200 अंक के इस पेपर में आवेदकों को ट्रांसलेशन व निबंध लिखना होगा. दोनों पेपरों में प्राप्त अंकों के आधार पर एसएससी की ओर से अंतिम चयन परिणाम जारी किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नियुक्ति देने वाले विभाग करेंगे.
अक्तूबर में होगी परीक्षा : एसएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन अक्तूबर, 2023 में किया जायेगा. पटना, रांची, कोलकाता, भुवनेश्वर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.  

ऐसे करें परीक्षा की मजबूत तैयार

  1. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) पदों पर बहाली के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस व पेपर पैटर्न को बारीकी से समझें और सभी टॉपिक्स को शामिल करते हुए एक स्टडी प्लान तैयार करें. स्टडी प्लान में मुश्किल टॉपिक्स को अधिक समय दें. पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन भी करते चलें.      

  2. अपनी भाषा कौशल को विकसित करने के लिए प्रतिदिन एक दैनिक हिंदी व अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ें. इससे आपको पढ़ने और समझने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
    समाचार पत्रों में आपको जो भी नये शब्द मिलें, उन्हें नोट करते चलें. प्रश्नों को हल करने के लिए व्याकरण के उपयोग की उचित समझ आवश्यक है.  

  3. ट्रांसलेशन स्किल को बेहतर बनाने के लिए हर दिन दो से तीन पैरा हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने का अभ्यास करें.

  4. अपनी तैयारी को परखने एवं पेपर पैटर्न को भली प्रकार समझने के लिए आप पुराने प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं.  

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2023.
आवेदन शुल्क : ऑनलाइन आवेदन के साथ ही 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FINAL_NOTICE_JHT_2023_22082023.pdf

Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023 Live: SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आई बंपर बहाली, देखें अन्य वैकेंसी डिटेल
Also Read: SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 7500 पदों के लिए करें आवेदन, वेतन 69,000 रुपये तक
Also Read: होटल मैनेजमेंट में दें करियर को मजबूती, जानें 10वीं 12वीं के बाद कहां ले सकेंगे एडमिशन, कितनी मिलेगी सैलरी

Next Article

Exit mobile version