Sarkari Naukri, JPSC Admit Card 2020: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया असिस्टेंट इंजीनियर मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

Sarkari Naukri, JPSC Admit Card 2020: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (AE) मुख्य परीक्षा @ jpsc.gov.in का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर 637 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मेन एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी, वे अपना एडमिट कार्ड रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेंस एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 10:31 PM

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (AE) मुख्य परीक्षा @ jpsc.gov.in का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर 637 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मेन एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी, वे अपना एडमिट कार्ड रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेंस एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JPSC AE Mains Admit Card 2021: जेपीएससी की साइट पर बनाए रखें नजर

मेंस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

JPSC AE Mains Admit Card 2021: कैसे करें सहायक अभियंता पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे JPSC AE Mains Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें.

JPSC AE Mains Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

जेपीएससी एई मेन्स एडमिट कार्ड के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा हॉल के परिसर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्ती से प्रतिबंध है

  • अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अवश्य लेना चाहिए

  • उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्टवॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य उपकरण के पास नहीं होना चाहिए

  • इन निर्देशों का कोई भी उल्लंघन भविष्य में परीक्षा से प्रतिबंध सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version