Sarkari Naukri, ITBP Recruitment 2020 : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के लिए निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी लिखत परीक्षा, जाने आवेदन प्रक्रिया

ITBP Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update:भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने CISF और NDRF BN के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 4:10 PM

ITBP Recruitment 2020, Sarkari Naukri :भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने CISF और NDRF BN के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

ITBP Recruitment 2020 : शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची एवं तीसरी अनुसूची के भाग 2 में शामिल मान्यता प्राप्त मेडिकल योग्यता होनी चाहिए. तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल शैक्षिक योग्यता रखने वालों को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 13 की उपधारा 3 में निर्धारित शर्तों को भी पूरा करना चाहिए.

ITBP Recruitment 2020 : आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र तय नहीं की गई है. आईटीबीपी जीडीएमओ भर्ती 2020 में चयनित किए गए उम्मीदवार सभी डॉक्टर 70 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद पद पर जारी नहीं रहेंगे.

ITBP Recruitment 2020 : वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को 75 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा.

ITBP Recruitment 2020 : कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 सितंबर 2020 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ महानिदेशालय, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, गृह मंत्रालय / सरकारी मंत्रालय, सेक्टर -1, वेस्ट ब्लॉक -1, ग्राउंड फ्लोर, आर.के. पुरम, नई दिल्ली – 110066 में आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

ITBP Recruitment 2020 : आवेदन शुल्क: इस पद के लिए सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है.

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 24 और 25 सितंबर 2020

इन डॉक्यूमेंट को ले जाना है साथ: कैंडिडेट्स वॉक-इन-इंटरव्यू के समय अपने सभी शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जो उनके सपोर्ट में हो साथ लेकर जाएँ.

क्या है आईटीबीपी

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1942 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा हेतु की गई थी. ये बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुलेख दर्रा और भारत-नेपाल-चीन त्रिसंगम तक 2115 कि॰मी॰ की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है. आरंभ में इसकी मात्र चार बटालियन की अनुमत थीं, जिन्हें बाद में 1976 में बल की कार्य-सीमा बढ़ाने पर 1978 में बढोत्तरी की गई.

Next Article

Exit mobile version