Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग ने निकाली 10वीं पास के लिए बंपर नियुक्तियां, ऐसे करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2022: युवाओं के लिए भारतीय डाक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इंडिया पोस्ट में 38926 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 5:59 PM

India Post GDS Recruitment 2022: डाक विभाग में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय डाक विभाग (Post Office Recruitment 2022) की तरफ से देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 38926 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

India Post GDS Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 02 मई 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05 जून 2022

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद – 38,926

India Post GDS Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल

ग्रामीण डाक सेवक पद

  • जनरल- 17,198 पद

  • ओबीसी- 7,369 पद

  • ईडब्ल्यूएस- 3,867 पद

  • एससी- 5,573 पद

  • एसटी- 3,843 पद

  • पीडब्ल्यूडी- 1,076 पद

India Post GDS Recruitment 2022 ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2- वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें

स्टेप 4- डिटेल सबमिट करने के बाद पेमेंट करें और पेंमेंट स्लिप को सेव कर के रख लें

स्टेप 5- सभी स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें

स्टेप 6- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें

India Post GDS Recruitment 2022 : योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकेंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

India Post GDS Recruitment 2022 : अन्य शर्तें

जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए। जो अभ्यर्थी मोटरसाइकिल या स्कूटर चला लेते हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।

India Post GDS Recruitment 2022 : एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई.

India Post GDS Recruitment 2022 : चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

India Post GDS Recruitment 2022 : आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष

India Post GDS Recruitment 2022 : वेतन

बीपीएम – रु.12,000/-

एबीपीएम/डाकसेवक – रु.10,000/-

Next Article

Exit mobile version