SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा ओसीटीटी के पदों पर नियुक्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

SAIL Recruitment 2024: इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में सेल ने ऑपरेशन-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के 314 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता व चयन प्रक्रिया के बारे में…

By Prachi Khare | March 8, 2024 5:32 PM

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने विभिन्न प्लांट्स/ यूनिट्स में ऑपरेशन-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी) के कुल 314 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

SAIL Recruitment 2024: कुल पद

कुल पद 314
ऑपरेशन-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी)
मेटलर्जी 57
इलेक्ट्रिकल 64
मेकेनिकल 100
इंस्ट्रूमेंटेशन 17
सिविल 22
केमिकल 18
सेरेमिक 6
इलेक्ट्रॉनिक्स 8
कंप्यूटर/आईटी 20
ड्राफ्ट्समैन 2

इन पदों को अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर, वेस्ट बंगाल. बोकारो झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट और विभिन्न स्थानों पर बीएसएल के नियंत्रण में जेजीओएम की खदानों. भिलाई, छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र और विभिन्न स्थानों पर बीएसपी के नियंत्रण में खदानों. चंद्रपुर, महाराष्ट्र में चंद्रपुर फेरो-मिश्र धातु संयंत्र. दुर्गापुर स्टील प्लांट, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में आईआईएससीओ स्टील प्लांट. राउरकेला, ओडिशा में राउरकेला स्टील प्लांट और विभिन्न स्थानों पर आरएसपी के नियंत्रण में ओजीओएम की खदानों. रांची, झारखंड में आयरन एंड स्टील के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र और विभिन्न स्थानों पर इसकी इकाइयों. बोकारो, झारखंड में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट और विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्थानों पर इसकी इकाइयों में भरा जायेगा.

SAIL Recruitment 2024: आप कर सकते हैं आवेदन


मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SAIL Recruitment 2024: आयु सीमा


आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 18 मार्च, 2024 के अनुसार की जायेगी.

SAIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें दो सेग्मेंट होंगे. पहले सेग्मेंट में डोमेन नॉलेज के 50 प्रश्न और दूसरे सेग्मेंट में एप्टीट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा.

SAIL Recruitment 2024: वेतन

चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. ट्रेनिंग के पहले वर्ष में उन्हें 16,000 रुपये और दूसरे वर्ष में 18,300 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वहीं ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को एस-3 ग्रेड के तहत 26600-3%-38920 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जायेगा.

SAIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क


आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन : पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://d1cmkr5tdoeyjk.cloudfront.net/sail/pdf/FULL%20ADVT%2001_2024_OCTT%20(1).pdf

Next Article

Exit mobile version