RRB Group D Exam 2021: रेलवे बोर्ड ने जारी किया ग्रुप डी एक्जाम का शेड्यूल, इन वेबसाइट पर मिलेंगे एडमिट कार्ड

RRB RRC Group D 2022 Exam Date Released @rrbcdg.gov.in: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) कई चरणों में आयोजित की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले चरण की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 7:12 AM

RRB RRC Group D 2022 Exam Date Released @rrbcdg.gov.in: रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने देश भर के विभिन्न आरआरसी में लेवल 1 (ग्रुप डी) के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2019 से महामारी के चलते लंबित पहले चरण की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार, उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे.

जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) कई चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर बोर्ड ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों को उनके शहर और एग्जाम डेट की जानकारियां परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

वेतनमान

RRB ग्रुप-D के कर्मचारियों को शुरुआत में वेतन 18,000 बेसिक पे मिलता है. जो 7 वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अन्तर्गत आता है. इसलिए सभी पोस्ट पर समान सैलरी होती है। वहीं भत्तों का आबंटन पोस्ट के स्थान के आधार पर होता है.

पीबी-1 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 15600-60600 की सैलरी मिलेगी

पीबी-2 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 29900-104400 की सैलरी मिलेगी

पीबी-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 46800-117300 की सैलरी मिलेगी

पीबी-5 के तहत चयनित उम्मीदवारों प्रति महीने 112200-201000 की सैलरी मिलेगी

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्‍द ही ग्रुप D के 1,03,769 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं लेने जा रहा है. बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी.

RRB Group d exam pattern: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न यहां देखें:

1-आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित होगी.

2-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.

3-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, जबकि सामान्य बुद्धि

और

4-तर्क से 30 सवाल, सामान्य ज्ञान से 25 सवाल, सामान्य जागरूगता और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे.

5-एक प्रश्न सवाल के 1 नंबर का होगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही जवाब में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version