RRB NTPC का Revised Result इस दिन होगा जारी, जानें एग्‍जाम पैटर्न और दूसरी डिटेल्‍स

RRB NTPC का Revised Result: आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा परिणाम विवाद के निपटारे को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थियों की मांगे मान ली है और अप्रैल में संशोधित रिजल्‍ट जारी करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 9:57 AM

RRB-NTPC News: रेलवे के नए फैसले के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी का संशोधित रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा.इसके अलावा आज बोर्ड ने सीबीटी 2 परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत वेतन स्तर 6 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा, CBT-2 का आयोजन मई 2022 में आयोजित की जाएगी.

सीबीटी -2 परीक्षा पैटर्न

CBT-2 परीक्षा 1.5 घंटे की होगी. इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे, जो एमसीक्यू आधारित होंगे. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक का होगा. इसमें माइनेस मार्किंग भी शामिल होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे. पेपर में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

परीक्षा के लिए कट-ऑफ

सीबीटी 2 परीक्षा पास करने के लिए उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम योग्‍यता अंक हासिल करना जरूरी है. कट ऑफ अंक को प्राप्‍त करने वाले अगले राउंड के लिए चुने जाएंगे. प्रत्‍येक श्रेणी के लिए कट ऑफ अलग अलग हैं, जो इस प्रकार हैं.

  • सामान्य 40%

  • सामान्य ईडब्ल्यूएस 40%

  • ओबीसी 30%

  • अनुसूचित जाति 30%

  • अनुसूचित जनजाति 25%

CBT 2 में पदों के लिए पे लेवल अनुसार सवालों का लेवल

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 भर्ती की मदद से 35,277 खाली पद भरे जाएंगे और इन वैकेंसी में 2, 3, 4, 5, और 6 पे लेवल की कई पोस्ट भी शामिल हैं. आरआरबी भर्ती की CBT 1 परीक्षा कॉमन तौर पर हुई थी लेकिन CBT 2 के लिए हर पे लेवल की अलग परीक्षा होगी.

RRB NTPC Result: चयनित उम्मीदवारों का ऐसा होगा पद के अनुसार वेतनमान

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-

  • जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-

  • ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-

  • कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-

  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-

  • सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-

  • सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-

  • गुड्स गार्ड- 29,200/-

  • स्टेशन मास्टर – 35,400/-

  • कॉमरशियल अप्रेंटिस – 35,400/-

RRB NTPC Result 2019: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियां भरी जानी हैं, जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी.

Next Article

Exit mobile version