REET 2021 में पद बढ़ाने की मांग, मिल सकती है खुशखबरी, शिक्षा मंत्री ने दिए ये संकेत

REET 2021 Posts News Update: 31 हजार पदों पर आयोजित रीट परीक्षा में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग को लेकर छात्रों की कोशिश रंग ला रही है, शिक्षा मंत्री ने इस मामले में संकेत भी दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 9:18 AM

REET 2021 Posts News Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग को लेकर कोई निर्णय हो सकता है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने का मुद्दा ट्विटर पर छाया रहा.

REET 2021 Posts News Update: सोशल मीडिया से बन रहा है दबाव

सोशल मीडिया (Twitter) पर भी रीट परीक्षा को लेकर हैश टैग #REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो_ #रीट_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो और #रीट_में_पद_50000_करो के साथ बड़ा आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके अलावा रीट पास अभ्यर्थियों को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का समर्थन मिलने के बाद गहलोत सरकार पर दबाव और बढ़ गया है.

REET 2021 Posts News Update: क्या है मामला

आपको बता दें कि 24 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) की घोषणा की थी लेकिन इस परीक्षा के आयोजन को करीब 3 साल का वक्त लग गया और 26 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन वर्तमान में अगर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों की बात की जाए तो करीब 60 हजार पद खाली पड़े हैं. ऐसे में बेरोजगारों ने पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की है.

REET 2021 Posts News Update: शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) में 31 हजार पदों पर हुई परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आज कहा कि “जल्द ही पदों का वर्गीकरण को मंजूरी मिलने के साथ ही पदों पर विज्ञप्ति जारी कर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही पदों पर जल्द नियुक्ति देने की भी विभाग की योजना है. वहीं कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती (Computer Teacher Recruitment) की विज्ञप्ति भी जनवरी तक जारी करने की विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों के साथ इस पर अंतिम चर्चाओं का दौर चल रहा है.”

Next Article

Exit mobile version