Ranchi University PG Exam 2020 : 28 सितंबर से होगी पीजी की ऑफलाइन परीक्षा, जानिये क्या हैं शर्ते और गाइडलाइन

राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को सशर्त ऑफलाइन परीक्षा लेने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रांची विवि ने पीजी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया. यह परीक्षा 28 सितंबर से होगी.

By Prabhat Khabar | September 13, 2020 6:20 AM

रांची : राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को सशर्त ऑफलाइन परीक्षा लेने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रांची विवि ने पीजी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया. यह परीक्षा 28 सितंबर से होगी. कुलपतियों ने पूर्व में ही राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार को अॉनलाइन परीक्षा लेने में आ रही तकनीकी अड़चनों से अवगत कराते हुए अॉफलाइन परीक्षा लेने की अनुमति मांगी थी. सरकार ने कोविड-19 से बचने के हर उपाय के साथ ऑफलाइन परीक्षा लेने की मंजूरी दे दी.

विद्यार्थियों के बीच होगी छह फीट की दूरी : परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के बीच छह फीट की दूरी रखनी होगी. एक बेंच पर एक विद्यार्थी बैठ कर परीक्षा देंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों को मास्क लगाना और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है. परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों और कर्मचारियों को भी मास्क के साथ फेस शील्ड व ग्लव्स पहनना अनिवार्य है.

अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश मास्क लेकर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचता है, तो विवि प्रशासन द्वारा उसे मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी. अगर तापमान अधिक पाया गया, तो उक्त परीक्षार्थी को आइसोलेशन रूम में बैठाया जायेगा या फिर उनकी स्थिति को देखते हुए वापस भेजा जायेगा.

मास्क व ग्लव्स लगाना अनिवार्य, परीक्षा हॉल को नियमित रूप से करना होगा सैनिटाइज

परिसर कराना होगा सैनिटाइज : सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा हॉल, सीढ़ी व दरवाजा सहित परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है. वीक्षक परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले आयेंगे. परीक्षा केंद्र में एक साथ सभी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं करेंगे और परीक्षा समाप्त होने के बाद एक-एक कर बाहर निकलेंगे.

वीमेंस कॉलेज में परीक्षा स्थगित : रांची वीमेंस कॉलेज में समय पर सरकार से अनुमति नहीं मिलने और छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए 12 सितंबर से शुरू होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version