RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षकों के पदों पर निकली नियुक्ति, 417 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

RPSC Teacher Recruitment 2022: जो उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 8:51 AM

RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है और 21 जून, 2022 को समाप्त होगी.

RPSC Teacher Recruitment 2022: वैकेंसी का विवरण

  • संस्कृत – 91 पद

  • अंग्रेंजी – 21 पद

  • हिंदी – 56 पद

  • सामाजिक विज्ञान – 120 पद

  • गणित – 47 पद

  • विज्ञान – 82 पद

टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर टीएसपी क्षेत्र की रिक्तियों के विरूद्ध भी आवेदन कर सकते है. इसलिए टीएसपी क्षेत्र के निवासित अभ्यर्थी टी.एस.पी. क्षेत्र एवं गैर टीएसपी क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम जरूर ऑनलाइन आवेदन में भरें वरना उन्हें टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित पदों के विरूद्ध लाभ देय नहीं होगा.

RPSC Teacher Recruitment 2022: उम्र सीमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक ही होनी चाहिए

RPSC Teacher Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा

RPSC Teacher Recruitment 2022: आवेदन फीस

सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग- 350 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये
एससी व एसटी- 150 रुपये

RPSC Teacher Recruitment 2022: ऐसे करना होगा आवेदन

  • जो उम्मीदवार इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले ऊपर बताई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा.

  • इसके बाद उन्हें वहां मौजूद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
    फॉर्म भरने के बाद उन्हें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड और अटैच करने होंगे.

  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन के लिए बताई जाने वाली फीस भरने होगी.

  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने और फीस भरने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.

  • सबमिट होने के बाद उम्मीदवार अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख सकेंगे.

  • इस प्रिंट आउट को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान आगे चलकर इसकी जरूरत पड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version