NEET UG 2022: आज है नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, neet.nta.nic.in पर कर लें अप्लाई

NEET UG 2022: एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज यानी 20 मई 2022 तक है.नीट यूजी का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2022 8:35 AM

NEET UG 2022 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज यानी 20 मई 2022 तक है.

उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नीट यूजी का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

NEET UG 2022 आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1- आवेदन के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म भरें
स्टेप 4- अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें
स्टेप 5- डाउनलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें

बढाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

नेशलन टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में नीट यूजी 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 तक ही थी. रजिस्ट्रेशन डेट 5 दिन और बढ़ाने का फैसला आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AFMS) के डायरेक्टर जनरल के अनुरोध के बाद लिया गया था.

NEET UG 2022 की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी

NEET 2022 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्कके लिए आवेदन

NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

NEET UG 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के लिए 1,600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1,500 रुपये है.

किन कोर्सेस के लिए होती है NEET UG परीक्षा?

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा जैसे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET PG परीक्षा आयोजित की जाती है.

Next Article

Exit mobile version