NEET PG 2022: जल्द जारी होने वाला है नीट पीजी का एडमिट कार्ड, इन स्टेप में कर पाएंगे डाउनलोड

NEET PG 2022: नीट पीजी 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2022 5:43 PM

NEET PG 2022: नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की तरफ से नीट पीजी 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं.

इन साइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

छात्र एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 21 मई 2022 को किया जाएगा.

NEET PG 2022: नीट पीजी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स

सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, या पहले लॉगिन करें और फिर लिंक खोजें.

आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें.

एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट कर लें.

21 मई को ही होगी परीक्षा

इससे पहले, नीट पीजी 2022 परीक्षा को लेकर एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें परीक्षा के 9 जुलाई 2022 तक स्थिगत किए जाने का झूठा दावा किया जा रहा था. इस फेक नोटिस को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से अलर्ट जारी किया है कि परीक्षा स्थगित नहीं हुई है और इसका आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 21 मई 2022 को किया जाएगा.

वायरल हुआ था फर्जी नोटिस

हाल ही में सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2022 की परीक्षा को लेकर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा था. इस नोटिस में परीक्षा के 9 जुलाई 2022 तक स्थिगत किए जाने का झूठा दावा किया जा रहा था. इस फेक नोटिस के संबंध में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अलर्ट जारी कर बताया कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा स्थगित नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version