Mehndi Designing का है शौक, तो Diploma Courses कर सजाएं अपना करियर

Mehndi Designing Diploma Courses, Career Tips: जब कोई तीज-त्यौहार आता है, तो महिलाएं मेहंदी से अपने हाथों को सजा लेती हैं.क्या आपको पता है कि मेहंदी से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. अगर आप मेहंदी व्यवसाय में हाथ आजमाना चाहती हैं तो आपके सामने चैलेंज कम होंगे.

By Shaurya Punj | December 28, 2023 4:16 PM

Mehndi Designing Diploma Courses, Career Tips: फैशन की इस दुनिया में अब हर दिन ट्रेंड बदल रहा है. मेहंदी लगाने का शौक हर महिला को होता है क्योंकि यह श्रृंगार में चार चांद लगा देती है.खासतौर पर जब कोई तीज-त्यौहार आता है, तो महिलाएं मेहंदी से अपने हाथों को सजा लेती हैं.क्या आपको पता है कि मेहंदी से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. अगर आप मेहंदी व्यवसाय में हाथ आजमाना चाहती हैं तो आपके सामने चैलेंज कम होंगे.

Also Read: Indian Police Ranks 2023: वर्दी देखकर पहचान जाएंगे पुलिसवालों का पद ,जानें सब इंस्पेक्टर की पोजिशन

मेहंदी लगाने को किसी ब्रांड नेम की अभी तक जरूरत नहीं पड़ती है.सिर्फ दुकान पर जाकर मेहंदी मांगने पर मेहंदी मिल जाती हैं.ऐसे में अगर आप प्रोफेशनल मेहंदी नहीं लगा पाती, तो कुछ ही महीनों में परफेक्ट मेहंदी लगाना सीखा जा सकता है.बस आपको इस लेख में बताए गए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स क्यों है जरूरी

मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स 3 महीने या एक साल का होता है, जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप अच्छी यूनिवर्सिटी से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. भारत में कई फैशन संस्थान मेहंदी डिजाइनिंग को अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे ब्यूटी पार्लर कोर्स, मेकअप आर्टिस्ट कोर्स, ब्राइडल मेकओवर कोर्स आदि के एक भाग के रूप में पेश करते हैं. अगर आप मेहंदी लगाने में बिल्कुल नए हैं, तो मेकिंग डिप्लोमा कोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

जानें मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स के बारे में

मेहंदी कोन मेकिंग डिप्लोमा कोर्स

देश में कई संस्थाएं हैं जहां पर जैसे ब्यूटी पार्लर कोर्स, मेकअप आर्टिस्ट कोर्स, ब्राइडल मेकओवर कोर्स आदि करवाया जाता है. आपको बता दें आप न्यूकमर या फिर आप मेहंदी लगाने में बिल्कुल नए हैं, तो मेकिंग डिप्लोमा कोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स

मेहंदी लगाने के कई तरह के फॉर्म होता है, जिसमें ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, अफ्रीकन मेहंदी डिजाइन है. आपको बता दें ये कोर्स प्राइवेट यूनिवर्सिटी बहुत करवाती हैं, जिसका टाइम 3, 6 या फिर 1 साल तक का होता है. उन कोर्सेज को पूरा कर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Also Read: UGC NET Answer Key 2023: जानें कब रिलीज होगी यूजीसी नेट दिसंबर की आंसर-की, ऐसे कर पाएंगे चेक

ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स

यह कोर्स बहुत ही सस्ता और प्रोफेशनल है जिसे ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, अफ्रीकन मेहंदी डिजाइन में किया जा सकता है.यह कोर्स प्राइवेट यूनिवर्सिटी बहुत करवाती हैं, जिसे 3, 6 या फिर एक साल तक की डोरेशन में किया जा सकता है.

मेहंदी डिजाइनिंग कोर्स

मेहंदी डिजाइनिंग का बेसित कोर्स 3 महीने या एक साल का होता है, जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है. आपको बता दें इसके लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप अच्छी यूनिवर्सिटी से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version