झारखंड लोक सेवा आयोग दे रहा है मेडिकल ऑफिसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग ने एमबीबीएस ग्रेजुएट्स के लिए इन पदों पर आवेदन के लिए प्रकिया 9 अप्रैल से शुरू कर दी है.

By Shaurya Punj | April 17, 2020 12:41 AM

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग ने एमबीबीएस ग्रेजुएट्स के लिए इन पदों पर आवेदन के लिए प्रकिया 9 अप्रैल से शुरू कर दी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मई है. वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 मई है. उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीबीएस होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के एक साल का इंटर्नशिप भी किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पूरी होनी चाहिए.

उम्र सीमा

इसके लिए उम्मीदवार का 23 साल से कम और 35 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रकिया

इन पदों के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगा, जिसके बाद एक इंटरव्यू आयोजित होगा.

इन पदों के लिए आवेदन फीस है

जनरल ओबीसी और इडब्लूएस कैटेगरी के लिए-Rs. 600 + बैंक चार्जेस

एसएसटी, एक्स सर्विसमैन के लिए 150 औऱ बैंक चार्ज

Next Article

Exit mobile version