IGNOU ने शुरू किए एमबीए, एमकॉम के नए ऑनलाइन कोर्स,वर्किंग प्रोफेशनल्स भी कर सकते हैं अप्लाई, डिटेल जानें

IGNOU: नए सत्र 2022 के लिए इग्नू ने नए ऑनलाइन एमकॉम और एमबीए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक स्टूडेंट्स ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर अपना आवदेन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 12:55 PM
an image

IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 2022 नए सत्र के लिए एमकॉम प्रोग्राम और चार नए एमबीए प्रोग्राम शुरू किए हैं. एमबीए के नए ऑनलाइन प्रोग्राम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में संचालित किए जाएंगे. एमकॉम प्रोग्राम भी ऑनलाइन मोड पर ही आयोजित किए जाएंगे. कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कार्यक्रम में इन कोर्स को लॉन्च किया. एमबीए ओडीएल कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख के बारे में अभी कोई अपडेट जारी नहीं किए गए हैं.

वर्किंग प्रोफेशनल्स भी इस कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई

नए एमबीए और एमकॉम कोर्स के लिए वैसे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं जो वर्किंग प्रोफेशनल्स हैं. इच्छुक उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इग्नू की ओर से कहा गया है कि शिक्षार्थी अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फिनांस मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट में किसी भी कार्यात्मक विशेषज्ञता में एमबीए प्रोग्राम चुन सकते हैं और इसमें एडमिशन ले सकते हैं. ऑनलाइन एमकॉम कोर्स में वर्किंग प्रोफेशनल्स और अन्य छात्रों को मदद मिलेगी.

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करें आवेदन

इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव के अनुसार इन सभी प्रोग्राम्स को आज की जरूरत के अनुसार डिजाइन किया गया है. ये NEP 2020 की सिफारिशों के अनुरूप हैं. इच्छुक उम्मीदवार एमबीए ओडीएल प्रोग्राम्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एम.कॉम ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Also Read: JIPMER Recruitment 2022:नर्सिंग ऑफिसर समेत, कुल 139 पदों पर भर्ती, सैलरी 44900 रुपए तक, ऐसे करें आवेदन

इग्नू के नये कोर्स लॉन्च कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टी वी कट्टिमणि, कुलपति और आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस ए कोरी ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया.

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version