CUET PG 2023 Date: जून 2023 में होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, cuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन मार्च में

CUET PG 2023 Date: सीयूईटी पीजी 2023 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार द्वारा आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन मार्च 2023 के महीने में शुरू होने की उम्मीद है.

By Anita Tanvi | December 29, 2022 1:41 PM

CUET PG 2023 Registration Exam Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी पीजी 2023 की तारीख की डिटेल जल्द ही जारी कर दी जायेगी. वहीं यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी. मार्च 2023 में आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है. ट्विटर पर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष ने कहा है कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023, 1 जून से 10 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी. पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के मध्य से शुरू होगी.

यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्वीट किया जिसमें लिखा- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 1 से 10 जून 2023 तक CUET-PG आयोजित करेगी. आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के मध्य में शुरू होनी है. छात्रों के लिए CUET का उपयोग करके स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रयास करने का शानदार अवसर -पीजी स्कोर,”


डिटेलऑफिशियल नोटिफिकेशन कुछ दिनो में

अब जबकि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए डिटेल नोटिफिकेशन बाद में जारी की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पीजी प्रवेश 2023 के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित करेगी.

सीयूईटी पीजी परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में

यूजीसी के अध्यक्ष के पिछले ट्वीट के अनुसार, सीयूईटी पीजी परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है. सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए डिटेल नोटिफिकेशन एनटीए द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी. इस नोटिफिकेशन में पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न, पात्रता मानदंड, परीक्षा कार्यक्रम और अन्य विवरण जैसे डिटेल्स का उल्लेख होगा.

Also Read: SSC Head Constable Result 2022 ssc.nic.in पर जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक और चेक करने का तरीका
दिल्ली विश्वविद्यालय समेत विभिन्न केंद्रीय  यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश

2023 से 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा का उपयोग किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version