BPSC 64th Interview Result: जानें BPSC कब जारी करेगा 64वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, सामने आई इंटरव्यू के परिणाम की तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 64वीं संयुक्त परीक्षा के तहत राज्य में 1465 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी लिया जा चुका है. 64वीं के लिए पीटी परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी जिसमें तीन लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे. वहीं जुलाई 2019 में मेंस परीक्षा आयोजित की गइ थी. जिसमें शामिल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे. इसके बाद इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार खत्म होते ही 15 अप्रैल तक इसका अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 9:12 AM

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 64वीं संयुक्त परीक्षा के तहत राज्य में 1465 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी लिया जा चुका है. 64वीं के लिए पीटी परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी जिसमें तीन लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे. वहीं जुलाई 2019 में मेंस परीक्षा आयोजित की गइ थी. जिसमें शामिल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे. इसके बाद इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और अब मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार खत्म होते ही 15 अप्रैल तक इसका अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि 10 फरवरी को 64वीं संयुक्त परीक्षा का इंटरव्यू पूरा हुआ है, जिसमें 3399 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इनमें लगभग 1460 का अंतिम रूप से चयन होगा. मालूम हो कि इंटरव्यू पूरा होने के बाद होली से पहले रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, इंटरव्यू के समय हुई मेडिकल जांच में कई दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता के दावे और उनके प्रतिशत पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाते हुए उन्हें जांच के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं, मेडिकल बोर्ड ने मूक-बधिर की जांच के लिए उन्हें आइजीआइएमएस भेज दिया. होली के बाद इनकी जांच रिपोर्ट आयेगी. 10 अप्रैल तक यह रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद 15 अप्रैल तक इसका अंतिम रिजल्ट आयेगा.

Also Read: ‘रिवॉल्वर रहता ही है मेरे पास, जरुरत पड़ा तो ठोक देंगे….’ जदयू के दबंग MLA की जमीन विवाद में खुली धमकी, जानें पूरा मामला…

-बिहार प्रशासनिक सेवा- अनुमंडल पदाधिकारी-वरीय उप समाहर्ता-सामान्य प्रशासन विभाग : 28

-पुलिस उपाधीक्षक-गृह विभाग : 40

-वाणिज्य कर पदाधिकारी : 10

-अवर निबंधक, संयुक्त अवर निबंधक : 08

-अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08

-सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा : 14

-काराधीक्षक : 02

-नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी : 13

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version