‘भारत की 130 करोड़ आबादी को कोरोना का वैक्सीन देना नहीं है आसान, खर्च होंगे 5,000 करोड़ रुपये’

दुनिया में कोविड-19 के टीके का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं, जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा है कि भारत को अपने आबादी को व्यापक रूप से इस महामारी का टीका उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के विकास पर 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही, पटेल ने कहा कि वैक्सीन या टीका कोविड-19 समस्या का एकमात्र समाधान नहीं है.

By Agency | September 22, 2020 3:34 PM

नयी दिल्ली : दुनिया में कोविड-19 के टीके का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं, जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा है कि भारत को अपने आबादी को व्यापक रूप से इस महामारी का टीका उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के विकास पर 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही, पटेल ने कहा कि वैक्सीन या टीका कोविड-19 समस्या का एकमात्र समाधान नहीं है.

पटेल ने कहा कि भारत को यदि एक साल में 130 करोड़ लोगों को इसकी खुराक की आपूर्ति करनी होगी, तो मेरी राय में हमें विनिर्माण सुविधाओं पर 3,000 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर अतिरिक्त क्षमता का सृजन करना होगा. पटेल अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान (एआईएमए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘कोविड वैक्सीन के लिए दौड़ : सिर्फ इलाज से कहीं अधिक’ विषय पर चर्चा में संबोधित कर रहे थे.

फार्मा कंपनी के चेयरमैन पटेल ने कहा कि ये वैक्सीन काफी मुश्किल प्लेटफॉर्म से आ रही हैं. इस टीके की लागत अन्य वैक्सीन की तुलना में कहीं अधिक होगी. ऐसे में यह सोचने की जरूरत है कि हम इसका वित्तपोषण किस तरह से करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह टीका महामारी के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

पटेल ने कहा कि मेरे विचार में सिर्फ वैक्सीन समस्या का समाधान नहीं है. हमें टीके की जरूरत तो है, साथ ही इलाज के प्रोटोकॉल की भी जरूरत है, जिससे हम इसे संभाल पाएं. मेरी राय में दुनिया में जिस तरह से इस टीके के परीक्षण को डिजाइन किया गया है, ऐसे में 100 फीसदी लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की संभावना नहीं बनती है.

पटेल ने कहा कि इस टीके की आवश्यकता भी काफी ऊंची होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए की सभी टीके की कम से कम दो खुराक देनी होगी. यदि हम भारत की आबादी को देखें और 50 फीसदी को इसे उपलब्ध कराना है, तो हमें 130 करोड़ से अधिक खुराक चाहिए. इतनी क्षमता किसी के पास नहीं है.

उन्होंने कहा कि यदि क्षमता हो भी, तब भी इसे एक दिन में तैयार नहीं किया जा सकता. यह केवल लंबे समय में ही हो सकता है. यह भी देखने की जरूरत है कि टीके से रोक प्रतिरोधक क्षमता कितने समय तक बनी रहेगी. यदि यह टीके से लंबे समय तक रहती है, तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन, यदि थोड़े समय के लिए ही होती है, तो हमें बार-बार लोगों को टीका देना होगा, यह चुनौती होगी.

Also Read: कोविड-19 से संबंधित बीमा पॉलिसी की डेडलाइन बढ़ा सकता है इरडा, कोरोना वैक्सीन आने तक लाखों लोगों को होगा फायदा

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version