Ajay Banga: कौन हैं अजय सिंह बंगा? बन सकते हैं वर्ल्ड बैंक के अगले चीफ

Ajay Singh Banga: अजय बंगा की की अगर बात करें तो इन्होने पहले भी मास्टरकार्ड के सीईओ और प्रेसिडेंट रह चुके हैं. व्यापार और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार में से एक पद्म श्री सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

By Vyshnav Chandran | February 24, 2023 8:16 AM

Who is Ajay Singh Banga: वाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने ऐलान किया है कि जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के प्रमुख पद के लिए चयनित किया गया है. इस नॉमिनेशन के बाद अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले चीफ बन सकते हैं. वाइट हाउस ने बंगा के बारे में बताते हुए कहा कि- भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं. इतिहास में यह एक विशिष्ट रूप से महत्वपूर्ण क्षण है. जानकारी के लिए बता दें वर्ल्ड बैंक के वर्तमान चीफ डेविड मलपास ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अब अगर बात करें अजय बंगा की तो उन्होंने बीते सालों में दुनिया के बड़े से बड़े पदों को संभाला है. फिलहाल अजय बंगा अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं और इसके साथ ही मासेक में Exor के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक भी हैं.

कौन हैं अजय बंगा?

अगर आप अजय बंगा के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें इनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा है और इनका जन्म 10 नवंबर 1959 को भारत के पुणे के खड़की में हुआ था. इनका परिवार पंजाब के जलंधर में रहने वाले हैं. लेकिन, अब वे अमेरिका में रहने लगे हैं. अजय बंगा के पिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट-जनरल के पद पर रह चुके हैं. बता दें अजय बंगा के भाई एमएस बंगा जानी मानी कंपनी यूनिलीवर में काफी ऊंचे पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: HBR के टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मर CEO में नारायण, नडेला और गंगा शामिल
अजय बंगा का अनुभव

अजय बंगा के के पढाई और अनुभव की बात करें तो इन्होने अपनी बीए ओनर्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. इसके बाद बंगा ने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट की पढाई पूरी की. जानकारी के लिए बता दें बंगा ने अमेरिका के साइबर सिक्योरिटी कमीशन के सदस्य के रूप में भी काम किया है. केवल यही नहीं उन्होंने क्रेडिट कंपनी मास्टरकार्ड के सीईओ के रूप में भी काम किया है. अजय बंगा ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है. बंगा फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के तौर काम कर रहे हैं. अजय बंगा ने सेंट्रल अमेरिका के लिए सह-अध्यक्ष के रूप में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिलकर काम किया है.

कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित

अजय बंगा को उनके कामों के लिए कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. साल 2012 में बंगा को फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल, साल 2016 में राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड, साल 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर और बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड और तो और इन्हें सिंगापुर पब्लिक सर्विस के प्रतिष्ठित मित्र अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version