सुबह-सुबह बड़ा झटका, Whirlpool के स्टॉक में 11% की ताबड़तोड़ गिरावट
Whirlpool Share Price Today: Whirlpool of India के शेयरों में गुरुवार की सुबह अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली, जब कंपनी की लगभग 11.8% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बदल गई है. करीब 1.5 करोड़ शेयरों की इस भारी बिक्री के बाद NSE पर स्टॉक 11% टूटकर 1,070 रुपये तक फिसल गया है. मार्केट में चर्चा है कि कंपनी के प्रमोटर्स ही इतने बड़े पैमाने पर शेयर बेच रहे हैं, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी है. प्रमोटर्स पिछले दो सालों से अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं और अब यह लगभग 51% पर आ गई है. इस पूरे घटनाक्रम ने निवेशकों को कंपनी के भविष्य को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है.
Whirlpool Share Price Today: गुरुवार की सुबह शेयर बाजार में Whirlpool of India को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिली है. लगभग 1.5 करोड़ शेयरों का एक साथ सौदा हुआ है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 11.8% हिस्सा है. इतने बड़े ब्लॉक ट्रेड के बाद शेयर कीमतों में दबाव बढ़ा और NSE पर स्टॉक करीब 11% टूटकर 1,070 रुपये पर आ गया है. निवेशकों में अचानक बेचैनी साफ दिखने लगी है.
कौन बेच रहा है इतनी बड़ी हिस्सेदारी?
हालांकि ब्लॉक डील में खरीदार और विक्रेता का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मार्केट में चर्चा है कि कंपनी के प्रमोटर्स ही शेयर बेच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सिर्फ 95 लाख शेयर बेचने का प्लान था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर लगभग 11% कर दिया गया है. ब्लॉक डील के प्राइस और आवंटन की आधिकारिक जानकारी एक्सचेंज जल्द ही जारी करने वाला है.
प्रमोटर्स क्यों कर रहे हैं शेयर सेल?
Whirlpool of India का मालिकाना US की Whirlpool Corporation के पास है, जो Whirlpool Mauritius के जरिए भारतीय यूनिट को कंट्रोल करती है. पिछले दो सालों से प्रमोटर्स भारत में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटा रहे हैं. 2023 में जहां उनका हिस्सा करीब 75% था, वहीं अब यह लगभग 51% रह गया है. बताया जा रहा है कि पैरेंट कंपनी अपने ग्लोबल बिजनेस में कैपिटल री-अलोकेशन कर रही है और इसी वजह से भारत में होल्डिंग कम की जा रही है. फरवरी 2024 में भी प्रमोटर्स ने एक बड़ा सेल किया था और 30 मिलियन शेयर बेचकर भारी रकम जुटाई थी.
आगे निवेशकों को क्या सोचना चाहिए?
जैसे-जैसे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम हो रही है, वैसे-वैसे विदेशी निवेशक, म्यूचुअल फंड और घरेलू संस्थान कंपनी में बड़ी भूमिका निभाने लगे हैं. कंपनी पर प्रमोटर्स का भरोसा कितना कम हो रहा है, यह सवाल अब निवेशकों के मन में पैदा हो गया है. हालांकि कंपनी लंबे समय से भारतीय मार्केट में मजबूत मौजूदगी रखती है, लेकिन शेयर में आए इस झटके ने सभी को थोड़ा सतर्क कर दिया है.
ALSO READ: दिसंबर में मचने वाला है धमाल, जल्द आने वाला है टेक्सटाइल केमिकल मेकर Neochem Bio Solutions का IPO
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
