सूअरों के आतंक से हड़कंप, तोड़फोड़ में फैयाज टक्कर भी फेल! लास्ट तक देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आवारा सूअरों का आतंक मचाता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूअर घरों के दरवाजे और गेट तोड़ते दिखते हैं, जिसे देखकर लोग मजे ले रहे हैं. एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में लिखा गया कि जहां इनकी आबादी ज्यादा होती है, वहां इनका आतंक बढ़ जाता है. यह चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर सख्त निर्देश दिए हैं.
Viral Video: देशभर में आवारा कुत्तों के आतंक और उस पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसलों के बाद अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आवारा पशुओं की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. ताजा मामला विदेश का है, जहां आवारा सूअरों ने आतंक मचा रखी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इस प्रकार से बनाया गया है, जिसके सामने बॉलीवुड का फय्याज टक्कर भी फेल दिखाई देता है. इसका कारण यह है कि वायरल वीडियो में सूअरों के टक्कर से घरों के दरवाजे, खिड़कियां और मेन गेट को टूटते हुए दिखाया गया है.
सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर दीपक कुमार के हैंडल से सूअरों के आतंक का एक रोमांचक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ”जहां पर इनकी आबादी ज्यादा होती है… वहां इन का आतंक ऐसे ही होता है.” उन्होंने आगे लिखा है कि भारत देश ही नहीं विदेशों में भी इनके आतंक से पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं. उनके इस रोमांचक वीडियो पोस्ट के कमेंट में लोग मजे लेते भी दिखाई दे रहे हैं. कोई लिख रहा है, ‘पाकिस्तान मैं तो इनकी ही आबादी है.’ तो कोई लिख रहा है, ‘पूरा यूरोप रो रहा है.’
🫵 जहां पर इनकी आबादी ज्यादा होती है… वहां इन का आतंक ऐसे ही होता है …
— deepak kumar दीपक कुमार (@Deepakkkumardk) August 25, 2025
भारत देश ही नहीं विदेशों में भी, इन के आतंक से पूरी दुनिया के लोग परेशान है !!! 🧐🧐 pic.twitter.com/xgGp65vtP0
इंटरनेट पर यह चर्चा इसलिए भी शुरू हुई है, क्योंकि देशभर में आवारा कुत्तों के हमले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाएं. कोर्ट ने साफ कहा है कि इंसानों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को संतुलित नीति बनानी होगी.
इसे भी पढ़ें: मुर्गी से महंगा अंडा, किसानों को करोड़पति बनाती है असील नस्ल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
