अब वंदे भारत ट्रेन की चपेट में नहीं आएंगे जानवर! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

Vande Bharat Express Accident: मुंबई-अहमदाबाद रेल मार्ग पर बाड़ लगाया जाएगा ताकि जानवरों को पटरियों पर आने से रोका जा सके. जानें रेलवे की ओर से क्या लिया गया फैसला

By Amitabh Kumar | December 3, 2022 8:30 AM

Vande Bharat Express Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त होने की शुक्रवार को आयी. गुजरात में वलसाड के उदवाड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यहां ट्रैक पर अचानक गाय आ गयी और ट्रेन की टक्कर हो गयी. ऐसा पांचवीं बर हुआ जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसके बाद पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया और कहा कि वह अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद रेल मार्ग पर बाड़ लगाएगा, ताकि जानवरों को पटरियों पर आने से रोका जा सके.

बाड़ लगाने में कितना होगा खर्च

आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर को शुरू हुई थी. इसके बाद से चार बार पशु इस ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं. पश्चिम रेलवे ने इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाने का फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कारोबारी नगरी मुंबई के चर्चगेट स्थित रेलवे जोन मुख्यालय में मीडिया को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 620 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर बाड़ लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी है. इस काम में 264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

कब कब हुआ हादसा

वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो इससे पहले चार बाद ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ चुकी है. 8 नवंबर को गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी. वहीं 29 अक्टूबर को गांधीनगर से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी. इस वक्त ट्रेन के सामने अचानक बैल आने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था.

Also Read: Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हादसे का शिकार, गाय से टकराई ट्रेन

इसके बाद 06 अक्टूबर को मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन के साथ हादसा हुआ. वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से ट्रेन टकरायी. इस हादसे में ट्रेन तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, साथ में चार भैंसों की जान भी गयी. 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकराई थी.

Next Article

Exit mobile version