IPO में पैसा लगाने का शानदार मौका! इन 4 कंपनियों में कर सकते हैं आप इन्वेस्ट

Upcoming IPOs in India 2025: अगर पिछली बार टाटा कैपिटल या एलजी इंडिया के IPO में निवेश का मौका चूक गए हैं, तो अब तैयार हो जाइए. इस हफ्ते मार्केट में चार नए IPO खुलने वाले हैं, जिनमें सबसे चर्चित ओर्कला इंडिया IPO निवेशकों के बीच खास आकर्षण बना हुआ है.

By Anshuman Parashar | October 26, 2025 1:52 PM

Upcoming IPOs in India 2025: यदि आप उन निवेशकों में से हैं जो हाल ही में टाटा कैपिटल और एलजी इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में हिस्सेदारी नहीं ले पाए, तो मायूस होने की ज़रूरत नहीं है. आने वाले सप्ताह में आपके लिए एक बड़ा मौका इंतज़ार कर रहा है. भले ही बाज़ार में इस बार कोई कंपनी लिस्टिंग न हो रही हो, लेकिन प्राइमरी मार्केट में 4 नई कंपनियों के IPO खुलने जा रहे हैं. इनमें ओर्कला इंडिया (Orkla India) का पब्लिक ऑफर ख़ास आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि यह ग्रे मार्केट (GMP) में मज़बूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.

आइये, जानते हैं इन चारों आगामी IPOs की विस्तृत जानकारी:

  1. ओर्कला इंडिया (Orkla India IPO)

यह मेनबोर्ड IPO है जिसका ग्रे मार्केट में प्रदर्शन सबसे शानदार है.

  • GMP की स्थिति: इन्वेस्टर्सगेन के आंकड़ों के अनुसार, यह ऑफरिंग ग्रे मार्केट में ₹132 के भारी प्रीमियम पर है, जो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को बड़ा मुनाफा मिलने का संकेत देता है।
  • प्राइस रेंज: ₹695 से ₹730 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
  • इश्यू का आकार: ₹1667.54 करोड़।
  • निवेश की अवधि: यह इश्यू खुदरा निवेशकों के लिए 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा।
  • नोट: यह इश्यू पूरी तरह से ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) है।
  1. जयेश लॉजिस्टिक्स (Jayesh Logistics IPO)
  • कब खुलेगा Jayesh Logistics IPO : 27 नवंबर
  • बंद होगा Jayesh Logistics IPO: 29 नवंबर
  • शेयर मूल्य सीमा: 116 रूपए से 122 रूपए प्रति शेयर.
  • लॉट विवरण: कंपनी ने एक लॉट में 1000 शेयर रखे हैं.
  • खुदरा निवेश की शर्त: खुदरा निवेशक को कम से कम 2 लॉट में पैसा लगाना होगा, जिसके कारण न्यूनतम निवेश राशि 2,44,000 रूपए हो जाती है.
  1. गेम चेंजर्स टेक्सफैब (Game Changers Texfab IPO)
  • यह एक SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट का IPO है.
  • समय सीमा: 28 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर को समाप्त होगा.
  • प्राइस रेंज: 96 रूपए से 102 रूपए प्रति शेयर.
  • लॉट साइज़: 1200 शेयर.
  • कुल मूल्य: इश्यू का आकार 54.84 करोड़ रूपए है, जो कि पूरी तरह से नए शेयर जारी करके जुटाया जा रहा है.
  • GMP स्थिति: वर्तमान में इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य है।
  1. सेफ़क्योर (Safecure IPO)

यह भी SME वर्ग का IPO है.

  • इश्यू साइज़: 30.60 करोड़ रूपए.
  • एकल मूल्य: 102 प्रति शेयर रूपए
  • लॉट साइज़: 1200 शेयर

Also Read: शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की रातभर की कमाई जानकर भौंचक रह जाएंगे आप, जानें क्या है उसका राज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.