Upcoming IPO: ओयो और धारीवाल बिल्डटेक के जल्द आएंगे आईपीओ, सेबी और शेयरधारकों से मिली मंजूरी
Upcoming IPO: प्राथमिक बाजार में हलचल तेज हो गई है. सेबी ने धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स को आईपीओ के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दे दी है. ये सभी आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित होंगे. वहीं, ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म को भी आईपीओ से 6,650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की स्वीकृति मिल चुकी है. इससे आने वाले महीनों में आईपीओ बाजार के और सक्रिय होने की उम्मीद बढ़ गई है.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. प्राथमिक बाजार में हलचल तेज होती दिख रही है. निर्माण, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तीन कंपनी धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा, आतिथ्य के क्षेत्र में होटल चेन चलाने वाली कंपनी ओयो को भी शेयरधारकों की ओर से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है.
पूरी तरह नए निर्गम पर आधारित होंगे आईपीओ
सेबी की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स के आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होंगे. यानी इन प्रस्तावित आईपीओ में किसी भी तरह की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं होगी. इससे स्पष्ट है कि आईपीओ से जुटाई गई पूरी राशि सीधे कंपनियों को मिलेगी, जिसे वे अपने विस्तार और कारोबारी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेंगी.
अप्रैल से सितंबर के बीच दाखिल हुए थे दस्तावेज
इन कंपनियों ने अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच सेबी के पास अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किए थे. नियामकीय समीक्षा के बाद 15 से 19 दिसंबर के बीच सेबी ने इन तीनों आईपीओ को मंजूरी प्रदान की.
धारीवाल बिल्डटेक का 950 करोड़ का आईपीओ
आईपीओ दस्तावेजों के मुताबिक, निर्माण क्षेत्र की कंपनी धारीवाल बिल्डटेक 950 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम लाने की तैयारी में है. आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी परियोजनाओं के विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
बीएलएस पॉलीमर्स का 1.7 करोड़ शेयरों का निर्गम
प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बीएलएस पॉलीमर्स भी पूरी तरह नए निर्गम पर आधारित आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी 1.7 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू बाजार में उतारेगी. इस पूंजी से उत्पादन क्षमता बढ़ाने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की योजना है.
ईएसडीएस सॉफ्टवेयर 600 करोड़ जुटाएगी
क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर सेवाएं देने वाली ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन अपने आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ भी पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित होगा, जिससे कंपनी की डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं को विस्तार मिलेगा.
बीएसई और एनएसई पर होगी लिस्टिंग
धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध किए जाएंगे. इससे निवेशकों को इन कंपनियों में हिस्सेदारी का अवसर मिलेगा.
ओयो का भी आएगा आईपीओ
इसी बीच, होटल और यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म को भी आईपीओ की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. कंपनी के शेयरधारकों ने 20 दिसंबर 2025 को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में नए निर्गम के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
इसे भी पढ़ें: नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 5 साल काम और 1.5 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर मचा है तहलका
ओयो की लिस्टिंग की तैयारी को मिला बल
ईजीएम की यह मंजूरी ओयो के सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है. हालांकि, कंपनी का आईपीओ अभी नियामकीय स्वीकृतियों और बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, लेकिन इससे उसकी पूंजी जुटाने की रणनीति को मजबूती जरूर मिली है.
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Rules Change: 31 दिसंबर की आधी रात के बाद बदल जाएगा आपका आधार, नियमों में होगा बड़ा बदलाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
