ट्विटर ने नये आईटी नियमों के तहत भारत में नियुक्त किया अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी, जल्द ही आईटी मंत्रालय को भेजेगा जानकारी

नयी दिल्ली : सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी (Interim Chief Compliance Officer) नियुक्त किया है और अधिकारी का विवरण जल्द ही सीधे आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के साथ साझा किया जायेगा. केंद्र सरकार ने ट्विटर को नये आईटी नियमों का तुरंत पालन करने का एक आखिरी मौका देते हुए एक नोटिस जारी किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी थी कि मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर कंपनी को आईटी कानून के तहत मध्यस्थ मंच के नाते दायित्व से जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 8:08 AM

नयी दिल्ली : सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी (Interim Chief Compliance Officer) नियुक्त किया है और अधिकारी का विवरण जल्द ही सीधे आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के साथ साझा किया जायेगा. केंद्र सरकार ने ट्विटर को नये आईटी नियमों का तुरंत पालन करने का एक आखिरी मौका देते हुए एक नोटिस जारी किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी थी कि मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर कंपनी को आईटी कानून के तहत मध्यस्थ मंच के नाते दायित्व से जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जायेगी.

सरकार ने यह भी कहा था कि ऐसा नहीं करने पर कंपनी को आईटी कानून और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. इसके बाद, ट्विटर ने पिछले हफ्ते भारत सरकार को आश्वासन दिया था कि वह नये आईटी नियमों के तहत मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में है. वह एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त विवरण प्रस्तुत करेगा.

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि कंपनी नये दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और प्रक्रिया के हर चरण में आईटी मंत्रालय को प्रगति से अवगत करा रही. प्रवक्ता ने कहा कि एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है और सीधे मंत्रालय के साथ उनका विवरण साझा किया जायेगा.

Also Read: व्हाटएसएप के सीईओ क्रिस डेनियल से मिले रवि शंकर प्रसाद बोले, दुष्प्रचार से निपटने का तरीका निकाले

ट्विटर का यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आईटी नियमों का पालन करने में देरी से सरकार के बड़े रुख का सामना करना पड़ सकता है. नये नियमों के पीछे सरकार की सोच है कि बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को उनपर चलने वाली सामग्री के लिए अधिक से अधिक जवाबदेह बनाया जाए. इन नये नियमों के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े मंचों को और अधिक उपाय करने की जरूरत होगी.

सरकार के नियमों के अनुसार, महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं को एक शिकायत अधिकारी, एक नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना आवश्यक है. इन कर्मियों को भारत में ही रहना होगा, ताकि मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके. नये नियमों पर ट्विटर और सरकार के बीच पिछले कई दिनों से अनबन की खबर भी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version