कितनी संपत्ति के मालिक हैं तिरुचि शिवा, जिन्हें विपक्ष बनाने जा रहा उपराष्ट्रपति का कंडीडेट

Tiruchi Siva Net Worth: तिरुचि शिवा की संपत्ति और देनदारियों को लेकर माईनेता डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास कुल 3.98 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि 35.76 लाख रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं. डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शिवा विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं. उनके पास 73 लाख रुपये बैंक जमा, करीब 28.5 लाख रुपये के गहने और 8.29 लाख रुपये की गाड़ियां हैं, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत दर्शाते हैं.

By KumarVishwat Sen | August 18, 2025 8:06 PM

Tiruchi Siva Net Worth: द्रविड मुनेत्र षडगम (डीएमके) के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा को विपक्ष ने देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि, फिलहाल विपक्ष की ओर से उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा पूरे जोरशोयर से की जा रही है कि उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के मुकाबले मैदान में उतारा जा सकता है. तिरुचि शिवा को दमदार नेता माना जा रहा है और वे आर्थिक तौर पर संपन्न भी हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. आइए, जानते हैं कि तिरुचि शिवा के पास कुल कितनी संपत्ति है.

तिरुचि शिवा की चल-अचल संपत्ति

माईनेता डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएमके के नेता तिरुचि शिवा के पास कुल 3.98 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पास करीब 35.76 लाख रुपये की देनदारियां भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि तिरुचि शिवा के पास कुल 70,000 रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 40,000 रुपये और अन्य आश्रितों के पास 1.30 लाख रुपये हैं.

तिरुचि शिवा के बैंक खाते में जमा पैसा

रिपोर्ट में कहा गया है कि तिरुचि शिवा के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में करीब 73,02,536 रुपये जमा हैं. वहीं उन्होंने करीब 6,55,383 रुपये की दो बीमा पॉलिसी करा रखी है. एक पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और दूसरा एसबीआई लाइफ की पॉलिसी है.

तिरुचि शिवा के पास गाड़ियों का कलेक्शन

तिरुचि शिवा के पास गाड़ियों के कलेक्शन की बात की जाए, तो उनके पास कुल 8,29,608 की तीन गाड़ियां हैं. उनमें एक 2011 मॉडल की स्कॉर्पियो है, जिसकी कीमत 6,89,608 रुपये बताई गई है. वहीं, 75,000 रुपये की मारुति जिप्सी और 65,000 रुपये की महिंद्रा जीप है, जिसका इस्तेमाल कम ही किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: इस दिवाली जेठा लाल की दुकान पर टूट पड़ेंगे लोग, जानें क्या हैं कारण

तिरुचि शिवा के पास गहने

तिरुचि शिवा के पास कुल 28,51,200 के गहने हैं. इनमें करीब 27 लाख रुपये का सोना और 1,51,200 रुपये की चांदी शामिल हैं. इसके अलावा उनकी आमदनी रेंट और खेती से भी होती है. इन दोनों से उन्हें करीब 7,88,440 रुपये की कमाई होती है.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर बढ़ाएगा वेतन की सेहत, सरकारी कर्मचारी कर लें कैलकुलेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.