Air India Case: पेशाब कांड पर टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा, एयरलाइन की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए

Air India Urinating Case: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार को स्वीकार किया कि शराब के नशे में यात्री द्वारा एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी.

By Samir Kumar | January 8, 2023 4:53 PM

Air India Urinating Case: एयर इंडिया के यात्री के शराब के नशे में विमान में सवार महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार को स्वीकार किया कि शराब के नशे में यात्री द्वारा एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी. एन चंद्रशेखरन ने बयान में कहा है कि हम इस घटना को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था.

DGCA ने एयरलाइन से मांगा जवाब

पिछले साल एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह घटना हुई. इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस बारे में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से जवाब मांगा. डीजीसीए ने कहा है कि इस घटना से निपटने में एयर इंडिया का आचरण पेशेवराना नहीं था और उसने एयरलाइन, उसकी उड़ान सेवाओं के निदेशक और उड़ान संचालित करने वाले चालक दल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

बताते चलें कि एक चौंकाने वाली घटना में नशे में धुत एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नयी दिल्ली उड़ान की बिजनेस क्लास में करीब 70 वर्षीय एक महिला सह यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था.

AI102 की घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय: चंद्रशेखरन

एन चंद्रशेखरन ने कहा कि मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की उड़ान AI102 की घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है. उन्होंने कहा कि टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह तत्पर हैं. हम इस तरह की अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या उससे निपटने के लिए समीक्षा करेंगे और हरसंभव व्यवस्था करेंगे.

Also Read: Air India Urinating Case: चश्मदीद ने खोली पेशाब कांड की पूरी परतें, बताया- भयंकर नशे में था शंकर मिश्रा

Next Article

Exit mobile version