Tata Power Cyber Attack: टाटा पावर के IT इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर हमला, ज्यादा नुकसान नहीं

टाटा ने अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर हमले की बात कही है. इस साइबर हमले से कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल कंपनी सेफ्टी के तौर पर ग्राहकों और कर्मचारियों के सामने खुलने वाले सभी पोर्टल और टच पॉइंट्स पर नजर रख रही है.

By Vyshnav Chandran | October 15, 2022 7:46 AM

Tata Power Cyber Attack: बीती रात टाटा पावर के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर हमले की बात सामने आयी है. इस बात की पुष्टि खुद टाटा ग्रुप ने की है. टाटा ग्रुप नेइस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि इस साइबर हमले से उनके सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे पर असर पड़ा है. मुख्य तौर पर इस हमले से इस हमले से कंपनी की आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और उसकी प्रणालियां ग्रसित हुई है. Tata Power Co. Limited ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी इस हमले के बाद अपने सभी प्रणालियों को फिर से खड़ा करने की और उन्हें दुरुस्त करने पर जोर दे रही है. कंपनी ने इसके लिए कई कदम भी उठाये हैं. लेकिन, फिर भी एहतियात पर अभी भी कंपनी ने ग्राहकों और कर्मचारियों से जुड़े सभी पोर्टल्स और टच पॉइंट्स पर अपनी नजर बनाये रखी है.

साइबर अटैक से ज्यादा नुकसान नहीं 

कंपनी ने इस साइबर हमले की जानकारी देते हुए बताया कि- इस हमले से हमारी सभी महत्वपूर्ण परिचालन प्रणालियां सुरक्षित हैं और साइबर हमले से हमें कोई ज्यादाद फर्क नहीं पड़ा है. आपको बता दें Tata पावर का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और 10,577 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखता है. यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी मानी जाती है.

Tata Power ने दिया बयान 

इस साइबर हमले के थोड़ी ही देर बाद टाटा पावर ने इस हमले का खुलासा करते हुए कहा कि- कंपनी मामले पर नजर बनाये रखी है और इसे समय समय पर अपडेट भी करती रहेगी. फिलहाल इस हमले से ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है सिर्फ आईटी के कुछ सिस्टम्स को ही क्षति पहुंची है. महाराष्ट्र के साइबर विंग के एक सीनियर अफसर ने भी इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें टाटा पावर और अन्य बिजली कंपनियों के ऊपर होने वाले इन हमलों की जानकारी किसी खूफिया सूत्र के द्वारा पहले ही मिल चुकी थी. आगे उन्होंने यह भी बताया कि सम्बंधित सभी कंपनियों को सूचित कर दिया गया है और फिलहाल उनके फ़ायरवॉल की ऑडिटिंग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version